केवल ₹6.79 लाख रुपए की शुरुवाती कीमत पर लांच हुई नई मारुती सुजुकी डिजायर गाडी

नई मारुती सुजुकी डिजायर हुई केवल ₹6.79 लाख रुपए की शुरुवाती कीमत पर लांच, मिलेगी 5-स्टार सेफ्टी

मारुती सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक मारुती सुजुकी डिजायर का नया फेसलिफ्ट मॉडल आज भारतीय मार्किट में लांच हो चूका है। कंपनी ने इस गाडी को पूरी तरह से नया लुक व इंजन दिया जिसके बाद ये एक प्रीमियम स्टाइल की कॉम्पैक्ट सेडान बन चुकी है। नई मारुती सुजुकी डिजायर की अब कीमत शुरू होती है मात्र ₹6.79 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत से जो जाती है ₹10.14 लाख रुपए तक। ये एक काफी बढ़िया कीमत है इस प्रकार की कॉम्पैक्ट सेडान के लिए। नई डिजायर कुल चार वैरिएंट में लांच हुई जिनमे शामिल हैं LXi, VXi, ZXi और ZXi+। इस गाडी का CNG वैरिएंट आपको इसके बिच के वैरिएंट VXi और ZXi में देखने को मिलेगा।

ग्लोबल NCAP में मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग

नई मारुती सुजुकी डिजायर अपने पुराने कॉम्पिटिटर को ही टक्कर देगी जिनमे शमी है हौंडा एमजे, हुंडई औरा व टाटा टैगोर। इस गाडी को अब स्विफ्ट से अलग आइडेंटिटी मिली है व इसमें स्विफ्ट के मुकाबले अब आपको ज्यादा फीचर व सेफ्टी भी देखने को मिलेगी। नई मारुती सुजुकी स्विफ्ट डिजायर को हल ही में हुए ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली जो इसको एक बड़ा बदलाव देती है। ये नई डिजायर मारुती सुजुकी की पहली गाडी बनी जिसको ग्लोबल NCAP में 5-स्टार सेफ्टी मिली है। इस कीमत में आपको बढ़िया स्पेसियस और बढ़िया सेफ्टी वाली गाडी डिजायर के आलावा कोई दूसरी नहीं है।

माइलेज व इंजन परफॉरमेंस

नई मारुती सुजुकी डिजायर में अब आपको मिलेगा 1.2-लीटर 3-सिलिंडर Z12E पेट्रोल इंजन जो निकालता है 82bhp की पावर और 112NM का टार्क। नई डिजायर के साथ आपको दो गियर बॉक्स ऑप्शन मिल जाते हैं जिनमे शामिल है एक 5-स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन और दूसरा 5-स्पीड का आटोमेटिक। अगर बात करें इसकी CNG वैरिएंट में पावर की तो ये गाडी आपको 69.75hp की पावर और 101.8Nm का टार्क देती है। मारुती सुजुकी डिजायर अपने पेट्रोल इंजन के साथ देती है 24.7 किलोमीटर प्रतिलीटर की माइलेज व इसके CNG वैरिएंट में आपको मिलेगी 33.73 किलोमीटर प्रतिकिलो की माइलेज।

मिलते हैं एडवांस टेक के फीचर

नई मारुती सुजुकी डिजायर में अब आपको मिलेंगे काफी सारे आधुनिक फीचर जो इसको एक एडवांस व प्रीमियम लुक देते हैं। इस कॉम्पैक्ट सेडान में अब आपको 9-इंच की स्मार्टप्ले प्रो प्लस डिस्प्ले मिलती है जिसमे आपको एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो दोनों मिल जाते हैं। इस गाडी के टॉप मॉडल में अब आपको मिलती है सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, क्रूज कण्ट्रोल, रियर AC वेंट, और रियर सेंटर आर्मरेस्ट। ये एक काफी एडवांस गाडी है पहले के मुकाबले जो आपको एक कमाल का अनुभव देगी। अगर आपको एक प्रीमियम व सेफ गाडी चाइये 10 लाख से कम बजट में तो ये नई मारुती सुजुकी डिजायर आपके लिए एक कमाल का ऑप्शन बन सकती है।

यह भी देखिए: Revolt ने भारतीय मार्किट में लांच की अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक जो देगी 100Km की रेंज

Leave a comment