भारत में जल्द आएगी मारुति की पहली स्ट्रांग हाइब्रिड कार किफायती कीमत पर, पूरी जानकारी लें

किफायती कीमत पर जल्द आएगी मारुति की पहली स्ट्रांग हाइब्रिड कार

मारुति सुजुकी जल्द अपनी नई फ्रॉन्क्स फेसलिफ्ट को लेकर आएगी जो कंपनी का सबसे रिफाइंड पेट्रोल इंजन हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ। यह मारुति सुजुकी की सबसे पहली किफायती स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कार होगी जो पेश करेगी और भी ज्यादा माइलेज ऑफर करेगी।

इस कार को सबसे पहले 2023 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था और इस गाडी ने मात्र 10 महीनो में 1 लाख से ज्यादा कारों की बिक्री कर चुकी है। इसी के चलते कंपनी ने अपनी फ्रॉन्क्स को मिडिल ईस्ट और अफ्रीका में भी एक्सपोर्ट करने की तैयारी शुरू कर दी है। साथ ही इसे अब जापान में भी एक्सपोर्ट किया जाता है जो कंपनी की बैलेनो के बाद दूसरी गाडी होगी।

नई मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स फेसलिफ्ट की विशेषताएं

Maruti-suzuki-fronx-facelift-with-hev-tech

भारत में जल्द आएगी मारुति की पहली स्ट्रांग हाइब्रिड कार किफायती कीमत पर, पूरी जानकारी लें
Source: My Smart Price

भारतीय बाज़ार में आने के बाद मारुति सुजुकी की नई फ्रॉन्क्स सेगमेंट की बाकी गाड़ियां जैसे हुंडई एक्सटर और टाटा पंच से मुक़ाबला करेगी। मारुति सुज़ुकी और टोयोटा दोनों ने ग्रैंड विटारा और अर्बन क्रूज़र हाइडर के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मॉडल के साथ काफ़ी सफलता पा चुके हैं।

ब्रांड 2025 में अपने इलेक्ट्रिक लॉन्च के लिए तैयारी कर रही हैं इसलिए मारुति सुजुकी ने विभिन्न ग्राहक के वर्गों को आकर्षित करने के लिए अपने हाइब्रिड लाइनअप को और भी ज्यादा बढ़ाने की योजना बना रही है। फ्रोंक्स का जल्द आने वाला फेसलिफ्ट मॉडल कंपनी के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मॉडल के साथ आ सकता है जिसे Z12E इंजन के साथ जोड़ा जाएगा।

मारुति सुजुकी की नई HEV टेक्नोलॉजी

मारुति सुजुकी की हाइब्रिड तकनीक के साथ नई फ्रॉन्क्स फेसलिफ्ट भारत की पहली सब-फोर-मीटर एसयूवी होगी। यह गाडी अपने इंजन के साथ यह फेसलिफ्टेड फ्रोंक्स 35 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा का माइलेज प्रदान करने में सक्षम होगी। इसी के साथ यह कार अपने डिजाइन और इंटीरियर में कई अपडेट लेकर आएगी जो इसे आधुनिक सुविधाओं और तकनीक से लेस बनाएगा। कंपनी जल्द अपनी नेक्स्ट जनरेशन बलेनो और नई कॉम्पैक्ट MPV गाड़ियां लॉन्च करेगी जो हाइब्रिड इंजन टेक्नोलॉजी के साथ भारत में लॉन्च की जाएंगी 2027 तक।

मारुति का इन-हाउस HEV (हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल) सिस्टम भारत में आने वाली गाड़ियों को और भी ज्यादा किफायती बनता है जिससे कंपनी कम कीमत पर हाइब्रिड टेक्नोलॉजी ऑफर कर सकेगी अपनी गाड़ियों की बिक्री को भी बढ़ाने के लिए। निसान की ई-पावर तकनीक की तरह, नई फ्रोंक्स फेसलिफ्ट अपने पेट्रोल इंजन के साथ हाइब्रिड टेक को ऑफर करेगी जिससे अच्छे माइलेज के साथ और भी ज्यादा एफिसिएंसी प्रदान की जाएगी।

Leave a comment