स्कोडा और फॉक्सवैगन लॉन्च करेंगी अपनी नई कोडियाक और टाइरॉन 7-सीटर SUVs को
स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड अगले साल भारत में दो बिलकुल नई 7-सीटर SUV लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं। स्कोडा अपनी नई कोडियाक और फॉक्सवैगन अपनी नई टायरॉन को जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च करेंगे जो टोयोटा की फोरट्यूनर, जीप मेरीडियन जैसी गाड़ियों के साथ मुकाबला करेंगी। दोनों गाड़ियां जनवरी 2025 में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में डेब्यू करेंगी जिसके बाद इनका ऑफिसियल लॉन्च किया जाएगा।
फॉक्सवैगन टायरॉन 7-सीटर

हाल ही में फॉक्सवैगन ने अपनी नई टाइरॉन को लॉन्च किया है जो जल्द भारत में भी आने की तैयारी कर रही है। टाइरॉन का नया 7-सीटर वैरिएंट ऑफर करेगा शानदार ड्राइविंग अपने बेहतरीन डिज़ाइन और लुक के साथ जिससे यह बाजार में अपनी मजबूत प्रजेंस बनाने में सक्षम होगी। यह कार लॉन्च के बाद भारतीय बाजार में बिकने वाली टिगुआन की जगह लेगी अपने अपने 7-सीटर अवतार में टक्कर देगी एमजी की ग्लॉस्टर और टोयोटा की फोरट्यूनर जैसी गाड़ियों को।
अपने ड्राइविंग डायनामिक्स के लिए जानी जाने वाली नई टाइरॉन पेश करेगी कटिंग-एज टेक्नोलॉजी से भरा इंटीरियर जो देगा बेहतरीन कम्फर्ट और होगा एडवांस फीचर्स से लेस। इसके फीचर्स में ट्रिपल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, 15-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेन्टीलेटेड और हीटिड सीट जैसे कई फीचर्स शामिल होंगे।
इंटरनेशनल मार्केट में फॉक्सवैगन की टायरॉन कई पावरट्रेन विकल्पों के साथ आती है। लेकिन भारत में इसे शुरू में पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है और बाद में एक माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम वाला मॉडल आने की उम्मीद है। इस कार के सभी वेरिएंट स्टैंडर्ड डीसीटी गियरबॉक्स के साथ ऑफर किए जाते हैं और 4WD के साथ आते हैं।
फॉक्सवैगन टायरॉन को कंपनी के MQB EVO प्लेटफ़ॉर्म पर बनाया गया है और इसे भारत में CKD यूनिट के रूप में पेश किया जाएगा जिससे इसकी कीमत में थोड़ी कमी आ सकती है। फॉक्सवैगन की नई टाइरॉन भारत में ₹35-40 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच की कीमत पर लॉन्च हो सकती है।
नई 2025 स्कोडा कोडियाक
स्कोडा ऑटो ने हाल ही में अपनी नई कोडियाक SUV को शोकेस किया था जिसे ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था। अब यह गाडी भारत में भी लॉन्च की जाएगी 2025 के Q1 के अंदर। यह कार CBU रूट के ज़रिए भारत में आएगी और 5-स्टार NCAP रेटिंग ऑफर करती है जो इसकी शानदार सेफ्टी फीचर्स का हिस्सा है।
यह कार पेश करती है 2.0L TSI पेट्रोल इंजन जो देता है बेहतरीन पावर अपने 8 स्पीड के आटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ। यह कार फ्रंट और ऑल-व्हील ड्राइव दोनों मोड ऑफर करती है जिससे यह सेगमेंट की बाकी गाड़ियों को अच्छी टक्कर देगी। कार के एडिशनल फीचर्स में 10 एयरबैग, लेन असिस्ट, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेवल 2 ADAS जैसे कई एडवांस फीचर्स मिलते हैं जो इसे सेगमेंट की सभी गाड़ियों से ऊपर रखते हैं।
1 thought on “भारत में जल्द लॉन्च होंगी स्कोडा और फॉक्सवैगन की नई 7-सीटर कारें, जानें कीमत व फीचर्स”