भारत में जल्द लॉन्च करेगा अपनी नई 4×4 गाड़ियां
टाटा मोटर्स जल्द भारत में अपनी नई एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह कार कंपनी के नए इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो का भाग होंगी जो ऑफर करेंगी अपने साथ बेहतरीन फीचर्स और कटिंग-एज टेक्नोलॉजी जिसके कारण यह गाड़ियां देश में अपनी डोमिनेंस को बरकरार रखने की तैयारी कर रही हैं। टाटा हरियर ईवी और सफारी ईवी के साथ अपने लाइनअप की शुरुवात करेगा और बाद में लॉन्च करेगा अपनी सिएरा ईवी को। आइए जानते हैं इन गाड़ियों के बारे में और जानकारी लेते हैं इनकी कीमत और फीचर्स के बारे में।
1. हैरियर ईवी

टाटा मोटर्स अपने नए लाइनअप की शुरुवात करेगी हैरियर ईवी के साथ जो ऑफर करेगी कटिंग-एज टेक्नोलॉजी और बेहतरीन डिज़ाइन जो इसे आज के समय की गाड़ियों की तुलना में अच्छा कम्पटीशन प्रदान करेगा। यह कार 600 Km तक की ड्राइविंग के साथ ऑफर करेगी सिंगल और ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप जिससे यह फ्रंट-व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइव ऑफर करने में सक्षम होगी।
फीचर्स में यह कार अपडेटेड इंटीरियर और और भी ज्यादा कम्फर्ट ऑफर करेगी। इसमें एक 12.3 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और ड्राइव-मोड रोटरी डायल, वायरलेस चार्जिंग, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, लेवल 2 ADAS के साथ पैनोरमिक सनरूफ, जैसे कई फीचर्स शामिल हैं।
2. सफ़ारी ईवी
अपनी हैरियर ईवी के साथ टाटा मोटर्स जल्द लॉन्च करेगी अपनी सफारी ईवी को जो हैरियर का एक्सटेंडेड वर्शन होगा जिससे यह सेगमेंट में अपने फ्लैगशिप लुक के साथ कई एडवांस फीचर्स ऑफर करने में सक्षम होगी। यह कार ऑफर करेगी नई कनेक्टेड फ्रंट और रियर LED लाइट्स वेलकम फीचर के साथ। साथ ही यह कार पेश करेगी नए एलाय व्हील, और कई नए फीचर्स जो इसे सेगमेंट की बाकी गाड़ियों के साथ मुक़ाबला करने में सक्षम बनाता है।
यह कार सिंगल या ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ ऑफर की जाती है और पेश करती है फ्रंट-व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम को। यह कार एक बड़ी बैटरी को सपोर्ट करेगी जिससे यह 500 Km से ज्यादा की रेंज प्रदान कर सकेगी। कार के एडिशनल फीचर्स में नए डिजिटल डिस्प्ले, 7 एयरबैग के साथ लेवल 2 ADAS जैसे फीचेर्स, 360 डिग्री कैमरा, वेन्टीलेटेड और हीटेड सीट, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे कई फीचर्स शामिल हैं।
1 thought on “टाटा भारत में जल्द लॉन्च करेगा अपनी नई 4×4 गाड़ियां, कीमत और फीचर्स जानें”