Ola ने लांच किये नए Gig इलेक्ट्रिक स्कूटर जिनकी शुरुवाती कीमत होगी मात्र ₹39,999 एक्स-शोरूम
ओला इलेक्ट्रिक भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड है जिनके पास एक से बढ़ कर एक प्रीमियम इ-स्कूटर मिल जाते हैं। कुछ महीनों पहले ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी चार नई इलेक्ट्रिक बाइक रिवील की थी जो परफॉरमेंस और स्टाइल में काफी शानदार मानी गई हैं। अब ओला ने अपने चार नए बजट व किफायती कीमत वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किया जिनका नाम है ओला गिग, ओला गिग प्लस, ओला S1 Z, और ओला S1 प्लस। ये सभी चार इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी कम बजट और बढ़िया पावर के साथ आते हैं जिनकी शुरुवाती कीमत केवल ₹39,999 रुपए एक्स-शोरूम रखी गई है।
मॉडल | कीमत एक्स-शोरूम |
Ola Gig | ₹39,999 |
Ola Gig+ | ₹49,999 |
Ola S1 Z | ₹59,999 |
Ola S1 Z+ | ₹64,999 |
मिलेगी बढ़िया परफॉरमेंस व आधुनिक डिज़ाइन

ओला के बिलकुल नए गिग और S1 Z सीरीज इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी कम्पेटिबल डिज़ाइन और बढ़िया पावर के साथ भारतीय मार्किट में आये हैं। इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आपको रिमूवेबल बैटरी का भी ऑप्शन मिलेगा जो इन्हे काफी ख़ास ऑप्शन बनाता है। ओला के इन गिग सीरीज की डिलीवरी ब्रांड अप्रैल 2025 से शुरू कर देगी वहीं S1 Z की डिलीवरी मई 2025 से प्रारम्भ होने की जानकारी दी गई है।
ओला की गिग सीरीज एक किफायती कीमत की सीरीज है जिसमे आपको 112 किलोमीटर की IDC रेंज देखने को मिलेगी। इस गिग इलेक्ट्रिक स्कूटर में 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड और 1.5kW की लिथियम-आयन रिमूवेबल बैटरी मिलेगी जो स्कूटर को काफी बढ़िया ऑप्शन बनाएगी। ये एक काफी बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है जो आपके रोजाना के कामों में काफी बढ़िया रहेगा।
ओला के नए स्कूटर मिलेंगे रिमूवेबल बैटरी के साथ

ओला के गिग प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको ज्यादा टॉप स्पीड और रेंज मिलेगी व ये वैरिएंट आपको ड्यूल बैटरी ऑप्शन के साथ मिलेगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड होने वाली है 45 किलोमीटर प्रतिघंटा व इसमें आपको 157 किलोमीटर तक की IDC रेंज मिलने वाली है। अगर बात करें ओला S1 Z सीरीज की तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आती हैं दो 1.5kW की रिमूवेबल बैटरी जो 146 किलोमीटर की IDC रेंज और 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड देगा।
इन ओला के S1 Z सीरीज के इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आपको काफी सारे प्रीमियम फीचर मिलेंगे जिनमे शामिल है LCD स्क्रीन, LED लाइट, चार्जर, व बढ़िया बिल्ट-क्वालिटी। ये ये दोनों काफी बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में काफी बढ़िया रहेंगे। साथ ही इनकी रेमोवबले बैटरी इन्हे काफी बढ़िया ऑप्शन बना देती है।
यह भी देखिए: 110Km की लम्बी रेंज और बढ़िया पावर के साथ मिलेगी Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक, जानिए कीमत