ओला की नई गिग सीरीज है अब ब्रांड की एंट्री-लेवल लाइनअप
ओला इलेक्ट्रिक भारत की सबसे ज्यादा इ-स्कूटर बनाने वाली ब्रांड है जिनके पास एक से बढ़ कर एक प्रीमियम बिल्ट-क्वालिटी के इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलते हैं। भारत की सबसे बड़ी इ-व्हीकल ब्रांड ने हल ही में अपनी नई गिग सीरीज को लांच किया जिसमे दो प्रकार के इ-स्कूटर आपको मिल जाते हैं। इस सीरीज का बेस मॉडल है गिग और टॉप-एन्ड वैरिएंट है गिग प्लस जिनमे आपको कुछ फीचर, टॉप स्पीड और रेंज का फ़र्क़ मिलता है। आइये जानते हैं ओला के इन दोनों एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिटेल व देखते हैं क्या रहेगी इनकी कीमत।
मोटर, बैटरी व परफॉरमेंस

ओला की गिग प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर अच्छी परफॉरमेंस के साथ आती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 81 किलोमीटर से 157 किलोमीटर तक की अच्छी रेंज देखने को मिल जाती है। इसके अलावा ओला गिग प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर 45 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड के साथ आती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 1.5 kW की पीक पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर भी देखने को मिलती है।
Gig प्लस की परफॉरमेंस को लेके ये सभी चीज़े इसे छोटे कम्यूट के लिए एक बढ़िया स्कूटर बनाते है। अगर बात करें ओला के गिग बेस मॉडल की तो इसमें आपको मिलेगी एक 250W की मोटर जो स्कूटर को 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड और 112 किलोमीटर की IDC रेंज देती है। इस इ-स्कूटर की रफ़्तार धीमी होने के कारण आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बिना लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के चला सकते हैं।
मिलते हैं आधुनिक-टेक के फीचर और बढ़िया स्ट्रांग बिल्ट-क्वालिटी
ओला की गिग प्लस स्कूटर छोटे सफर तै करने के लिए और डिलीवरी सर्विसेज के लिए बनाई गई है। ओला इलेक्ट्रिक भारत के अंदर अर्बन मोबिलिटी को और भी ज्यादा बेहतर करने की दिशा में काम कर रही है। अगर आप भी अपने लिए एक ऐसी इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे है जो किफायती कीमत पे आये और छोटे सफर के लिए बढ़िया हो तो आपके लिए ओला की Gig प्लस एक अच्छी इलेक्ट्रिक स्कूटर हो सकती है।
ओला की गिग प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको आधुनिक एस्थेटिक देखने को मिल जाता है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर यूटिलिटेरेएन सिंगल सीट डिज़ाइन के साथ आती है। ऐसी सीट होने के कारण इसमें आपको राइडर और कार्गो दोनों के लिए अच्छी स्पेस देखने को मिल जाती है। ओला कंपनी की ये गिग प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर मजबूत फ्रेम के साथ आती है। इस स्कूटर में आपको 12″ के पहिये और ड्रम ब्रेक देखने को मिल जाते है।
जानिए क्या रहेगी गिग और गिग प्लस की कीमत
ओला के गिग सीरीज के दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर एंट्री लेवल हैं जिनकी कीमत काफी किफायती दी गई है। इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमत है ₹39,999 रुपए एक्स-शोरूम और ₹49,999 रुपए एक्स-शोरूम गिग प्लस के लिए। ये एक काफी बढ़िया व किफायती कीमत है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कोटोरों के लिए। अगर आपको भी एक किफायती कीमत पर प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश है तो गिग आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।
यह भी देखिए: अब मात्र ₹59,999 की कीमत पर मिलेगा Ola का सुपर-फास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर