579km की तगड़ी रेंज के साथ आएगी Ola की इलेक्ट्रिक बाइक – जानिए कीमत

ओला रोडस्टर प्रो इलेक्ट्रिक बाइक की होंगी जनवरी 2026 से डिलीवरी शुरू

ओला इलेक्ट्रिक अपनी नई नई टेक्नोलॉजी के साथ प्रीमियम सेगमेंट की इलेक्ट्रिक बाइक व स्कूटर लांच करता रहा है व अब अपनी रोडस्टर प्रो से ब्रांड ने एक नई परफॉरमेंस की शुरुवात की है। नई ओला रोडस्टर प्रो इलेक्ट्रिक बाइक में आपको मिलती है 8kW की बैटरी और 52kW की पीक पावर जिसके साथ ये बाइक 316 किलोमीटर से 579 किलोमीटर तक की रेंज निकालने में सक्षम है। ओला रोडस्टर प्रो में आपको दो वैरिएंट मिलेंगे जिनमे 8kW और 16kW बैटरी पैक होंगे। आइये जानते हैं इस बाइक की पूरी डिटेल।

ओला रोडस्टर प्रो एक प्रीमियम डिज़ाइन और हाई-परफॉरमेंस के साथ मार्किट में आने वाली है जिसमे कंपनी एक से बढ़ कर एक आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर डालेगी। इस बाइक में आपको मिलेंगे दो वैरिएंट और केवल एक कलर ऑप्शन। बाइक में आपको दोनों टायर में डिस्क ब्रेक के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी देखने को मिलेगा। इस बाइक को ओला इलेक्ट्रिक ने काफी हाई-एन्ड टेक और बढ़िया डिज़ाइन के साथ बनाया है जो इसे एक बढ़िया लेवल पर लेकर जाएगी।

Ola Roadster Pro
Ola Roadster Pro

ओला रोडस्टर प्रो ब्रांड की सबसे ज्यादा परफॉरमेंस और टॉप-स्पेस की इलेक्ट्रिक बाइक है जिसमे आपको 52kW की मोटर और दो बैटरी ऑप्शन 8kW और 16kW मिलने वाले हैं। इस मोटर व बैटरी के साथ रोडस्टर प्रो 316 किलोमीटर और 579 किलोमीटर की लम्बी रेंज निकालने में सक्षम होगी। वहीं अगर इस बाइक की टॉप स्पीड की बात की जाये तो इसमें आपको 154 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड मिल जाती है। कंपनी ने दावा किया है की इस बाइक के फास्ट चार्जर के साथ आप जीरो से 100% चार्ज मात्र 3.7 घंटों में कर सकते हैं।

ओला रोडस्टर प्रो इलेक्ट्रिक बाइक में आपको काफी सारे आधुनिक टेक के फीचर भी देखने को मिलते हैं जिनमे शामिल है इसकी प्रीमियम 10-इंच की टचस्क्रीन TFT इंफोटेनमेंट डिस्प्ले। इस स्क्रीन के साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सभी अपडेट, एंटरटेनमेंट व जीपीएस जैसे बोहोत से फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। ओला रोडस्टर प्रो बाइक में आपको राइडिंग मोड के साथ क्रूज कण्ट्रोल भी मिलता है जो आपको एक बढ़िया राइडिंग अनुभव देंगे। केवल इतना ही नहीं इसमें आपको हिल होल्ड, प्रोक्सिमिटी लॉक, चार राइडिंग मोड, टायर प्रेशर मॉनिटर जैसे फीचर भी मिलते हैं।

नई ओला रोडस्टर प्रो की डिलीवरी ओला की ऑफिसियल वेबसाइट के अनुसार जनवरी 2026 में शुरू होगी व इस बाइक की शुरुवाती एक्स-शोरूम होगी ₹1,99,999 रुपए। अगर बात करें इसकी अनुमानित ऑन-रोड कीमत की तो बाइक आपको ₹2,20,830 रुपए ऑन-रोड कीमत पर पड़ने वाली है। ये एक काफी बढ़िया कीमत है इस प्रकार की हाई-स्पीड और लम्बी रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक के लिए। अगर आपको भी एक हाई-एन्ड इ-बाइक की तलाश है तो ये आपके लिए एक कमाल का ऑप्शन बन सकती है।

यह भी देखिए: जानिए कब होगी नई Renault Duster भारत में लांच, मिलेगी नए लुक और आधुनिक फीचर के साथ

Leave a comment