ओला रोडस्टर X इलेक्ट्रिक बाइक में मिलते हैं तीन वैरिएंट जिनकी शुरुवाती कीमत है मात्र ₹74,999 रुपए
ओला इलेक्ट्रिक भारत की सबसे प्रीमियम और सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन बेचने वाली ब्रांड है जिनके पास आज सभी सेगमेंट के इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं। ओला इलेक्ट्रिक ने हाल ही में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक रोडस्टर X को लांच किया था जिसमे आपको 200 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है। ये इलेक्ट्रिक बाइक काफी प्रीमियम डिज़ाइन और स्ट्रांग बिल्ट-क्वालिटी के साथ आती है। रोडस्टर X में आपको मिलते हैं तीन वैरिएंट जिनमे आपको अलग अलग बैटरी विकल्प मिलेंगे व फीचर में भी कुछ बदलाव देखने को मिलेगा। आइये जानते हैं ओला रोडस्टर X के सभी वैरिएंट की डिटेल व देखते हैं क्या रहेगी इनकी कीमत।
ओला रोडस्टर X एक प्रीमियम व हाई-परफॉरमेंस वाली इलेक्ट्रिक बाइक है जिसमे आपको आधुनिक टेक के फीचर और बढ़िया पावर देखने को मिलती है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में आते हैं कुल तीन वैरिएंट 2.5kWh, 3.5kWh और 4.5kWh। इन तीनो वैरिएंट में आपको अलग अलग परफॉरमेंस व रेंज देखने को मिलेगी लेकिन मोटर सभी बाइक में एक जैसी ही मिलती है। रोडस्टर X के बेस मॉडल में आपको मिलती है 11kW की पीक पावर और 117 किलोमीटर की रेंज। अपनी मोटर के साथ बाइक जीरो से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड केवल 3.2 सेकंड में पकड़ने में सक्षम है। अगर बात करें इस बाइक की टॉप स्पीड की तो ये 105 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार तक जा सकती है।

वहीं रोडस्टर X के माध्यम 3.5kWh मॉडल में आपको मिलती है 11kW की पीक पावर और 159 किलोमीटर की IDC रेंज। अपनी मोटर और बैटरी की मदत से ये बाइक केवल 2.9 सेकंड में जीरो से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक जाती है व इसकी टॉप स्पीड 117 किलोमीटर प्रतिघंटे है। इस बाइक में आपको बेस मॉडल के मुकाबले अक्सेलरेशन, रेंज और टॉप स्पीड तीनो ज्यादा मिल जाती है।
अब बात करते हैं रोडस्टर X के टॉप मॉडल 4.5kWh की, तो इस बाइक में आपको मिलती है 11kW की पीक पावर जिसके साथ ये 124 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक जाएगी व इस बाइक की अक्सेलरेशन भी छोटे मॉडलों से थोड़ी ज्यादा है। रोडस्टर X के टॉप मॉडल को जीरो से 40 की स्पीड पकड़ने में मात्र 2.8 सेकंड का समय लगता है व इस बाइक में आपको 200 किलोमीटर की लम्बी रेंज भी मिल जाती है।

रोडस्टर X के इन तीनो मॉडलों में आपको काफी सारे आधुनिक फीचर और प्रीमियम फिनिशिंग मिलती है। ओला इलेक्ट्रिक इस बाइक में आपको फास्ट चार्जर भी ऑफर करती है व चार्जिंग टाइम की बात करें तो रोडस्टर के बेस मॉडल को आप केवल 3.3 घंटों में जीरो से 80% चार्जर कर सकते हैं, माध्यम मॉडल को 4.6 घंटे और इस इलेक्ट्रिक बाइक के टॉप मॉडल को 5.9 घंटों में 80 प्रतिशत चार्ज कर पाएंगे। रोडस्टर के तीनो मॉडल में आपको तीन राइडिंग मोड मिलते हैं इको, नार्मल और स्पोर्ट्स व पांच कलर ऑप्शन। इस बाइक की बैटरी पर कंपनी कुल 8 साल की वारंटी भी देती है जो इसे और भी बढ़िया ऑप्शन बना देता है।
नई ओला रोडस्टर X इलेक्ट्रिक बाइक में आपको काफी बढ़िया बिल्ट-क्वालिटी देखने को मिलती है व साथ में इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में आपको सभी हाई-एन्ड टेक्नोलॉजी के फीचर भी मिलते हैं जो इसे एक शानदार व प्रीमियम रोड प्रेजेंस देंगे। इस बाइक में आती है एक TFT टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जिसके साथ आप मोबाइल कनेक्ट कर सभी अपडेट आसानी से ले सकते हैं साथ ही इसमें जीपीएस, नेविगेशन, म्यूजिक प्लेयर, एंटी-थेफ़्ट अलार्म जैसे फंक्शन भी आते हैं। ओला ने रोडस्टर में सभी LED लाइट इस्तेमाल की हैं जो इसे एक लक्ज़री व्हीकल वाला लुक देती हैं। साथ ही इस बाइक में एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन जैसे फीचर भी मिल जाते हैं।
यह भी देखिए: अब ₹59,999 की कीमत पर मिलेगा Ola का 146km रेंज वाला बिलकुल नया इलेक्ट्रिक स्कूटर