मात्र ₹95,999 कीमत वाले Ola स्कूटर में आपको मिलेगी 193km की लम्बी रेंज

ओला S1X सीरीज के 4kW इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलती है 193 किलोमीटर की तगड़ी रेंज

ओला इलेक्ट्रिक की S1X सीरीज आज देश में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली सीरीज है जिसके 4kW वैरिएंट में आपको 193 किलोमीटर की तगड़ी रेंज मिल जाती है। S1X 4kW इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल ₹95,999 रुपए की शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत पर आता है व इस कीमत में ये इकलौता इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमे आपको इतनी लम्बी रेंज और तगड़ी टॉप स्पीड मिलती है। केवल इतना ही नहीं इस इ-स्कूटर में आपको मिलते हैं आधुनिक टेक के फीचर जो इसके रोड प्रेजेंस को काफी प्रीमियम बना देते हैं। अगर बात करें इस इ-स्कूटर की ऑन-रोड कीमत की तो ये आपको केवल ₹1,21,299 रुपए की ऑन-रोड कीमत में मिलता है।

s1 x plus featured product web v2
Ola S1X Electric Scooter

ओला इलेक्ट्रिक के S1X 4kW इ-स्कूटर में आपको परफॉरमेंस और एंटरटेनमेंट दोनों एक साथ मिलते हैं। ब्रांड का सबसे ज्यादा रेंज देने वाला सस्ता S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमे आपको मिलती है एक 4kW की लिथियम-आयन IP67 बैटरी पैक जो एक बार पूरा चार्ज होने पर निकालता है 193km की IDC रेंज। अगर बात करें इसकी असली ज़िन्दगी की रेंज की तो कुछ मीडिया सोर्स के माध्यम से पता चलता है की ये 140 से 160km की रेंज निकालने में सक्षम है।

ओला के S1X 4kW इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एक 2700W की BLDC हूँ-माउंटेड मोटर मिलती है जो देती है इसे 6000W की पीक पावर। इस पावर के साथ S1X जाता है 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक एक बढ़िया अक्सेलरेशन के साथ। साथ ही इस इ-स्कूटर में आपको मिलते हैं राइडिंग मोड जिसके साथ आप अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल की स्पीड को सेट कर सकते हैं व अपनी रेंज को बढ़िया तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं।

मोटर 2700W
पावर6000W
टॉप स्पीड90km/h
बैटरी4kW लिथियम-आयन
रेंज193km

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको परफॉरमेंस के साथ काफी सारे बढ़िया फीचर मिलते हैं जिनके साथ आपको एक बढ़िया राइडिंग अनुभव मिलता है। इसमें आपको मिलती है एक 5-इंच की इंफोटेनमेंट LCD स्क्रीन जिसमे आपको मोबाइल कनेक्ट करने का ऑप्शन भी मिल जाता है। इस स्क्रीन के सात आप अपने मोबाइल के नोटिफिकेशन, स्कूटर के राइडिंग मोड एडजस्ट, व्हीकल अपडेट व और भी बोहोत से फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। ओला का S1X एक आधुनिक व बढ़िया परफॉरमेंस निकालने वाला इ-स्कूटर है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में काफी बढ़िया साबित हो सकता है।

यह भी देखिए: 579km की तगड़ी रेंज के साथ आएगी Ola की इलेक्ट्रिक बाइक – जानिए कीमत

Leave a comment