रीनॉल्ट ने भारतीय मार्किट के लिए नई Kiger, Triber और डस्टर की लांच डेट की कन्फर्म
रीनॉल्ट के MD और CEO वेंकटराम मामिल्लापल्ले ने कन्फर्म किया की इस साल के आखिर तक फेसलिफ्ट Kiger और Triber होंगी भारतीय मार्किट में लांच वहीं नई Duster को कंपनी साल 2026 में भारत में लांच करेगी जो एक पूरी तरह से नए डिज़ाइन और आधुनिक फीचर के साथ आने वाली है। डस्टर ब्रांड की अब तक की सबसे ज्यादा बिकने व पसंद की जाने वाली गाडी है जो अपने नए एग्रेसिव व ऑफ-रोड लुक के साथ अब दोबारा भारत की सड़कों पर दिखेगी।

रीनॉल्ट भारतीय मार्किट में अपनी नई कीजर, ट्रिबेर के साथ अपनी नई डस्टर को भी मार्किट में लांच कर सकता है व उम्मीद है की ब्रांड अपने नए लोगो को भी इंट्रोडस कर सकती है। रीनॉल्ट ने पिछले साल अपनी नई डस्टर को ग्लोबल एक्सपो में रिवील किया था व अब कंपनी इस साल सितम्बर से इस गाडी की प्रोडक्शन शुरू करने जा रही है। रीनॉल्ट ने डस्टर को साल 2012 से 2022 तक भारत में रखा व इसे बाद में डिस्कॉन्टिनुए कर दिया था।
डस्टर का दूसरा जनरेशन भारत में कभी लांच नहीं किया गया था व अब इसके पूरी तरह से नए डिज़ाइन वाले तीसरे जनरेशन को लांच किया जाएगा। अब पुरे चार साल बाद ये गाडी दोबारा देश की सड़कों पर नज़र आएगी और वो भी पूरी तरह से नए डिज़ाइन के साथ। कंपनी इसके तीन रौ वाले वैरिएंट को भी भारत में लांच करने वाली है लेकिन स्टैंडर्ड डस्टर के बाद। इस गाडी को पूरी तरह से रीनॉल्ट-निसान प्लान, चेन्नई में मनुफक्टोरे किया जाएगा। कंपनी इस गाडी की मैन्युफैक्चरिंग सितम्बर से शुरू करने वाली है व इसके बाद ही कंपनी इसकी कीमत और लांच की ऑफिसियल जानकारी देगी।

रीनॉल्ट डस्टर एक प्रीमियम ऑफ-रोअडिंग कॉम्पैक्ट SUV है जिसका लांच के बाद मुकाबला होगा महिंद्रा थार, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुती सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर व टाटा Harrier के साथ। रीनॉल्ट इस गाडी में अब आपको आधुनिक फीचर और ADAS जैसे सेफ्टी फीचर देने वाली है जो इसे काफी प्रीमियम बना देंगे। कुछ सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है की इस गाडी की लांच 2026 की शुरुवात में होगी व इसे कंपनी ₹12 लाख से ₹22 लाख रुपए की कीमत पर लांच करेगी।
यह भी देखिए: अब ₹74,999 की कीमत पर मिलेगा Ola का पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर – 85km/h टॉप स्पीड