हौंडा ने लांच किया किफायती कीमत वाला नया QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर जो देगा 80Km की लम्बी रेंज

हौंडा की नई QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर हुई लांच

हौंडा मोटर कंपनी जो की एक जानी मानी कंपनी है जो भारत के टू-व्हीलर मार्किट में लम्बे समय से अपना मजबूत स्थल बनाये हुए है। हौंडा अपनी भरोसेमंद, फ्यूल-एफ्फिसिएंट और स्टाइलिश गाड़ियों के लिए मशहूर है और हमेशा से भारत के ग्राहकों की अलग-अलग ज़रूरत को पूरा करती आई है। हौंडा QC1 यह उनका पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिससे यह कंपनी ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में कदम रखा है। यह स्कूटर शहरी सफर के लिए लोगो एक आसान विकल्प प्रश्तुत करती है।

आकर्षक डिज़ाइन और फीचर

हौंडा QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर
हौंडा QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर

हौंडा QC1 का डिज़ाइन सिंपल और मॉडर्न देखने को मिलता है जो इसे रोज़ाना सफर के लिए एक अच्छा विकल्प बनता है। इसका स्लीक डिज़ाइन और स्मूथ बॉडी लाइन इसकी सुंदरता को और बढ़ाते हैं और हवा में स्मूथली चलने में मदद करते हैं। इसके आगे एक शार्प LED हेडलैंप लगे हुए है जो रात में सफर के लिए अच्छी रौशनी प्रदान करते है। साथ ही इस स्कूटर में एक छोटा सा फ्लोरबोर्ड और स्ट्रीमलाइन्ड टेल सेक्शन दिया गया है जो इस स्कूटर के डिज़ाइन को और भी आकर्षित और काम का बनाती है।

हौंडा QC1 में काफी अच्छे फीचर दिए गए हैं जो इसे चलने का एक्सपीरियंस और भी बेहतरीन बनाते हैं। इस स्कूटर में 5.0-इंच का LCD स्क्रीन देखने को मिलती है जो स्पीड, बैटरी स्टेटस और परफॉरमेंस से जुडी ज़रूरी जानकारी दिखाता है। यह स्क्रीन बहुत साफ़ और सिंपल मिलती है जिससे चलाते समय राइडर आसानी से सब कुछ देख और समझ सकता है। यह फीचर रोज़ाना इस्तेमाल के लिए इसे और भी आरामदायक बनाते हैं।

50 kmph टॉप स्पीड के साथ मिलेगी दमदार परफॉरमेंस

हौंडा QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर
हौंडा QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर

इस स्कूटर के परफॉरमेंस की बात अगर करे तो हौंडा Activa e में 1.5 kWh की दो स्वप्पाब्ल बैटरी देखने को मिलती हैं जिसको बदलना बहुत आसान है। वही हौंडा QC1 में 1.5 kWh की एक फिक्स्ड बैटरी मिलती है जो बदली नहीं जा सकती। साथ ही यह QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज होने पर 80 km तक चलती है। इसमें हब-माउंटेड BLDC मोटर लगी हुई है जो की 2.4 hp पावर और 77 Nm टार्क बनाती है। इस स्कूटर के टॉप स्पीड की बात अगर करे तो इसकी टॉप स्पीड 50 kmph मिलती है और यह सिर्फ 9.7 सेकंड में 0-40 kmph तक पहुंच जाती है। स्कूटर का कर्ब वजन मात्र 89.5 kg है जो इसे हल्का और चलाने में आसान बनाता है।

विशेषताHonda QC1
बैटरी 1.5 kWh फिक्स्ड बैटरी
बैटरी रेंज80 km (एक बार चार्ज पर)
मोटर प्रकारहब-माउंटेड BLDC मोटर
पावर2.4 hp
टॉर्क77 Nm
टॉप स्पीड50 kmph

क्या हो सकती है कीमत

हौंडा QC1 की कीमत के बारे में अभी तक कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हुई है लेकिन इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय मार्किट में काफी अच्छी कीमत पर लांच किया जाने की उम्मीद है। यह स्कूटर उन लोगो के लिए एक बहुत ही बढ़िया विकल्प है जो जो बजट-फ्रेंडली और इको-फ्रेंडली व्हीकल चाहते हैं। इस स्कूटर के बुकिंग की बात करे तो हौंडा QC1 की बुकिंग 1 जनवरी 2025 से शुरू हो जाएँगी और इसकी डेलिवेरी फरवरी 2025 में शुरू हो सकती है।

यह भी देखिए: 102Km की लम्बी रेंज और तगड़ी टॉप स्पीड के साथ लांच हुआ नया Honda Activa e इलेक्ट्रिक स्कूटर

Leave a comment