Revolt ने भारतीय मार्किट में लांच की अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक जो देगी 100Km की रेंज

Revolt RV1 इलेक्ट्रिक बाइक हुई भारतीय मार्किट में लांच

अभी के समय में भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल की मार्किट काफी तेज़ी से बढ़ रही है व दिन प्रतिदिन नए नए इलेक्ट्रिक कार, स्कूटर व बाइक लांच हो रहे हैं। रिवोल्ट ने भी हल ही में अपनी एक नई व किफायती कीमत वाली इलेक्ट्रिक बाइक लांच की जिसमे मिलती है एक बढ़िया परफॉरमेंस व लम्बी रेंज। साथ ही ब्रांड ने इस बाइक में काफी सारे आधुनिक फीचर भी दिए जो इसे एक प्रीमियम व्हीकल बनाते हैं। आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक बाइक की पूरी डिटेल व देखते हैं क्या रहेगी इसके सभी वैरिएंट की कीमत।

मिलेगी दमदार परफॉरमेंस व लम्बी रेंज

Revolt RV1 Electric Bike
Revolt RV1 Electric Bike

रिवोल्ट ने अपनी नई RV1 इलेक्ट्रिक बाइक को कुल चार वैरिएंट में लांच किया जिनमे आपको चार कलर ऑप्शन मिल जाते हैं। इस RV1 बाइक में आपको मिलती है एक पावरफुल 2.2kWh लिथियम-आयन बैटरी व इसके बड़े वैरिएंट में आती है 3.24kWh यूनिट। इन बैटरी पैक के साथ ये बाइक निकालती है 100 किलोमीटर व 160 किलोमीटर की लम्बी रेंज। साथ ही बाइक में आपको दी गई है एक पावरफुल 2800W की BLDC मोटर जो इसे 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड देती है। नई रिवोल्ट RV1 बाइक के साथ आप एक पावरफुल चार्जर भी ले सकते हैं जो बाइक को केवल 4.5 घंटों में पूरी तरह से चार्ज करने में सक्षम है।

यह भी देखिए: रिमूवेबल बैटरी के साथ मिलता है Bounce Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत भी रहेगी किफायती

रेंज 100 km
टॉप स्पीड 70 kmph
वजन 108 kg
पावर 2.8 kW
हाइट 790 mm

मिलते हैं आधुनिक फीचर

रिवोल्ट RV1 इलेक्ट्रिक बाइक में आपको मिलते हैं काफी सारे आधुनिक फीचर जो इस बाइक को एक शानदार लुक देते हैं। इस नई Revolt में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कीलेस एंट्री, LED लाइट, राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, USB चार्जर, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक व और भी बोहोत से एडवांस फीचर मिल जायेंगे। अगर आपको भी एक किफायती कीमत वाली हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक की तलाश है तो ये नई रिवोल्ट RV1 इ-बाइक आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकती है।

जानिए सभी वैरिएंट की कीमत

रिवोल्ट की बिलकुल नई RV1 इलेक्ट्रिक बाइक में आपको मिलते हैं सभी प्रीमियम फीचर और एक दमदार परफॉरमेंस। कंपनी ने इस बाइक को चार कलर और चार वैरिएंट में लांच किया: स्टैंडर्ड, स्टैंडर्ड – टाइटन रेड सिल्वर, प्लस और प्लस – टाइटन रेड सिल्वर। इन वैरिएंट की कीमत है ₹91,387, ₹94,446, और ₹1,06,683 व ₹1,09,743 रुपए एक्स-शोरूम। ये एक काफी बढ़िया व किफायती कीमत है इस प्रकार की आधुनिक बाइक के लिए। आप इस बाइक को कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं व ब्रांड आपको काफी जल्द इसकी डिलीवरी दे देगी।

यह भी देखिए: केवल ₹6.79 लाख रुपए की शुरुवाती कीमत पर लांच हुई नई मारुती सुजुकी डिजायर गाडी

Leave a comment