रॉयल एनफील्ड की सबसे सुन्दर व स्टाइलिश मोटरसाइकिल हंटर 350 में मिलेगी तगड़ी पावर व आधुनिक फीचर
रॉयल एनफील्ड भारत की सबसे प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड में से एक है जिनकी बाइक हर उम्र के लोग खरीदना पसंद करते हैं। रॉयल एनफील्ड की सबसे स्टाइलिश और क्लासिक बाइक है हंटर 350 जो की आज युथ की पहली पसंद बानी हुई है। इस बाइक में आपको दमदार परफॉरमेंस के साथ आधुनिक फीचर भी मिलते हैं और रॉयल एनफील्ड की ख़ास बिल्ट-क्वालिटी भी आती है। ये एक हाई-एन्ड मोटरसाइकिल है जिसमे सबसे बढ़िया कलर स्कीम और ड्यूल टोन कलर ऑप्शन आपको मिल जाता है। युथ को आज इस बाइक के प्रति काफी लोकप्रियता है जो इसे एक ट्रेंडिंग बाइक बनाती है।
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में आपको मिलते हैं कुल तीन वैरिएंट रेट्रो फैक्ट्री, मेट्रो दप्पर और मेट्रो रिबेल। इस मोटरसाइकिल की शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत है ₹1.50 लाख रुपए जो की एक किफायती कीमत है इस प्रकार की प्रीमियम 350cc बाइक के लिए। अगर बात करें हंटर 350 की ऑन-रोड कीमत की तो ये आपको मिलती है ₹1,71,126 रुपए की कीमत पर जो जाती है ₹1,97,586 रुपए तक इसके टॉप मॉडल के लिए।
कीमत (ऑन-रोड) बेस | ₹1,71,126 |
डाउन पेमेंट | ₹30,000 |
किस्त | ₹3,948 |
इंटरेस्ट | 8.5%* |
टेन्योर | 4 साल |
मिलती है तगड़ी परफॉरमेंस के साथ बढ़िया माइलेज

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 एक पावरफुल बाइक है जो अपने प्रीमियम डिज़ाइन के साथ एक कमल का रोड प्रेजेंस बनाती है। इस मोटरसाइकिल में आपको मिलता है एक पावरफुल 349.34cc का BS6 एयर कूल्ड सिंगल-सिलिंडर इंजन जो निकालता है 20.2bhp की पावर और 27NM का टार्क। इस परफॉरमेंस के साथ हंटर 130 किलोमीटर प्रतिघंटे तक की टॉप स्पीड तक जाती है वो भी एक तगड़ी अक्सेलरेशन के साथ। इस बाइक में आपको 181 किलो का वजन और 13 लीटर का फ्यूल टैंक मिल जाता है।
अगर बात करें रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की माइलेज की तो ये बाइक आसानी से 36 किलोमीटर प्रतिलीटर की माइलेज दे देती है जो इसे काफी बढ़िया ऑप्शन बनाती है। हंटर 350 बाइक में आपको मिलते हैं 10 कलर ऑप्शन जिनमे ड्यूल-टोन भी शामिल हैं। साथ ही हंटर में एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, सिंगल-चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम व इसके टॉप मॉडल में आता है ड्यूल चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम। रॉयल एनफील्ड की इस बाइक का मुकाबला होता है हौंडा CB350RS, जावा 42, और TVS रोनिन के साथ। ये एक प्रीमियम व हाई-परफॉरमेंस बाइक है जो आपको एक कमाल का अनुभव देगी अपनी राइडिंग क्वालिटी के साथ।
यह भी देखिए: मात्र ₹3,700 रुपए की EMI पर मिल सकता है Ola का सबसे पावरफुल स्कूटर – 195km रेंज के साथ