रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में मिलती है तगड़ी परफॉरमेंस और बढ़िया कम्फर्ट
रॉयल एनफील्ड भारत के लोगों की सबसे पसंदीदा मोटरसाइकिल ब्रांड है जिनकी बाइक को काफी सरहाया जाता है इनकी पावर, कम्फर्ट और बिल्ट-क्वालिटी के कारण। ब्रांड के कुछ समय पहले अपनी एक बिलकुल नई व पावरफुल बाइक को लांच किया जिसका नाम है हंटर 350। इस बाइक को लांच के बाद से ही काफी पसंद किया जा रहा है जिसके मुख्या कारण है इसका क्लासिक व मॉडर्न डिज़ाइन, 350cc का पावरफुल इंजन और कमाल का कम्फर्ट। ये बाइक काफी सारे ड्यूल टन व मैट कलर शादी में आती है जो इसकी प्रेजेंस को काफी ज्यादा बढ़ा देते हैं। आइये जानते हैं इस बाइक की पूरी डिटेल व देखते हैं क्या रहेगी इसकी कीमत।
- मिलेगी 130km/h की टॉप स्पीड और बढ़िया अक्सेलरेशन।
- 36km/l की माइलेज के साथ बनती है एक किफायती बाइक।
- मिलेगी केवल ₹1,49,900 रुपए की शुरुवाती कीमत पर।
मिलता है पावरफुल इंजन व बढ़िया माइलेज

नई रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में आपको मिलते हैं कुल तीन वैरिएंट: हंटर 350 रेट्रो फैक्ट्री, हंटर 350 मेट्रो दप्पर और हंटर 350 मेट्र। इन वैरिएंट की कीमत है ₹1,49,900, ₹1,69,434 और ₹1,74,430 रुपए एक्स-शोरूम। ये एक बढ़िया व किफायती कीमत है इस प्रकार की मोटरसाइकिल के लिए। साथ ही इस बाइक में आपको मिलते हैं कुल 8 कलर ऑप्शन जिनमे कुछ कलर आपको ड्यूल टोन ऑप्शन के साथ मिलते हैं। ये एक प्रीमियम बाइक है जो आपको काफी बढ़िया अनुभव दे सकती है।
इस नई रॉयल एनफील्ड हंटर 350 बाइक में आपको मिलते हैं काफी सारे आधुनिक फीचर और एक पावरफुल इंजन। हंटर 350 में आता है 349.34cc का पावरफुल BS6 सिंगल-सिलिंडर पेट्रोल इंजन जो निकालता है 20.2bhp की पावर और 27NM का टार्क। बाइक में आपको दोनों टायर में देखने को मिलेंगे डिस्क ब्रेक एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ। बाइक में आपको 181 किलो का वजन और 13 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी मिल जाती है जो आपके लम्बे सफर के लिए काफी बढ़िया है। अगर बात करें इसकी टॉप स्पीड की तो हंटर 350 जाती है 130 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक जो की काफी बढ़िया है इस प्रकार की बाइक के लिए।
मिलते हैं काफी बढ़िया फीचर
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 एक प्रीमियम व हाई-स्पीड बाइक है जिसमे आपको काफी सारे बढ़िया फीचर मिल जाते हैं। इस बाइक में एक प्रीमियम बिल्ट-क्वालिटी के साथ दोनों टायर में डिस्क ब्रेक मिलते हैं। साथ ही इसमें ब्लैक कलर के एलाय व्हील बाइक को काफी प्रीमियम और स्पोर्टी लुक देने में मदत करते हैं। इस बाइक का मुकाबला हौंडा CB350RS, जावा 42 और TVS रोनिन के साथ है। अगर आपको भी एक किफायती कीमत पर हाई-परफॉरमेंस और कम्फर्टेबले बाइक चाइये तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकती है।