सुजुकी लेकर आया बिलकुल नई एडवेंचर बाइक DR-Z4S और DR-Z4SM व साथ में एक नया 398cc इंजन
मिलान इटली में चल रहे EICMA 2024 शो में सुजुकी लेकर आया अपनी दो बिलकुल नई एडवेंचर बाइक और एक नया 398cc इंजन। जापानीज ऑटो मैन्युफैक्चरर ने डेब्यू की अपनी बिलकुल नई रोड-लीगल डर्ट बाइक जिसका नाम है DR-Z4S व दूसरी है एक पावरफुल सुपरमोटो बाइक जिसका नाम ब्रांड ने दिया है DR-Z4SM। सुजुकी की बिलकुल नई DR-Z4S बाइक अप्रैल 2025 से नार्थ अमेरिका और यूरोपियन मार्किट में मिलनी शुरू हो जाएगी वहीं इनकी DR-Z4SM मई 2025 में लांच होगी जिसको भी एयरपोईं और नार्थ अमेरिका की मार्किट के लिए बनाया गया है।
1. सुजुकी DR-Z4S

नई सुजुकी DR-Z4S एक प्रीमियम और हाई परफॉरमेंस एडवेंचर बाइक है जिसको रोजाना के कामों के लिए शहर में भी चलाया जा सकता है व साथ में इसको आप कठिन ऑफ-रोअडिंग के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। DR-Z4S बाइक में आपको एडवांस फीचर मिलते हैं जैसे की सभी प्रकार की LED लाइट, LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, राइडिंग कण्ट्रोल इंटेलीजेंट राइड सिस्टम, ट्रैक्शन कण्ट्रोल सिस्टम, तीन राइडिंग मोड, स्विचएबल ABS ब्रेकिंग सिस्टम व और भी बोहोत से आधुनिक फीचर। ये एक हाई-स्पीड एडवेंचर बाइक है जो एक कमाल का राइडिंग एक्सपेरिएंस दे सकती है।
इस नई एडवेंचर बाइक में आपको मिलता है 300mm का ग्राउंड क्लीयरेंस और 920mm की ऊंचाई जो इसे एक बढ़िया ऑफ-रोअडिंग व्हीकल बनाती है। बाइक का वजन भी मात्र 151 किलोग्राम रखा गया है जो इसे ज्यादा बढ़िया ऑफ-रोड व्हीकल बनाता है। इस एडवेंचर बाइक में आपको मिलेगा एक पावरफुल 398cc सिंगल-सिलिंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन जो निकालता है 38bhp की पावर और 37NM का टार्क। ये पावर के साथ ये बाइक आपको एक कमाल का अनुभव देगी।
2. सुजुकी DR-Z4SM

अब अगर बात करें सुजुकी की बिलकुल नई DR-Z4SM एडवेंचर बाइक की तो इसमें आपको दमदार परफॉरमेंस के साथ एडवांस फीचर मिल जाते हैं जो इसे एक प्रीमियम व्हीकल बनाती है। इस बाइक में आपको बोहोत से फीचर ब्रांड की दूसरी DR-Z4S बाइक वाले ही मिलते हैं और दोनों बाइक इंजन भी एक जैसा ही शेयर करती हैं। सुजुकी DR-Z4SM बाइक में आपको मिलता है 890mm की हाइट और 260mm का ग्राउंड क्लीयरेंस। इस बाइक में आपको मिलती है 8.7-लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी। इस बाइक का वजन DR-Z4S के मुकाबले 3 किलो ज्यादा है जो इसे 154 किलो की बना देती है। ये एक मुलती-पर्पस मोटरसाइकिल है जिसको आप अपनी जरुरत के हिसाब से चला सकते हैं।