नई टाटा Curvv EV में आपको मिलेंगे दो बैटरी ऑप्शन
टाटा मोटर भारत में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेचने वाली ब्रांड है। कंपनी ने अपनी लगभग सभी ICE गाड़ियों के इलेक्ट्रिक वैरिएंट को मार्किट में उतार दिया व हल ही में अपनी बिलकुल नई कूप SUV, Curvv को लांच किया। इस नई Curvv को ब्रांड ने ICE और EV दोनों सेगमेंट में लांच किया जिसे काफी पसंद भी किया गया। इस गाडी में आपको आधुनिक फीचर के साथ कमाल का लक्ज़री लुक भी मिलता है जो इसे एक तगड़ी रोड प्रेजेंस देता है। आइये जानते हैं इस नई Curvv EV की पूरी डिटेल व देखते हैं इसके सभी वैरिएंट की कीमत और पूरा EMI प्लान।
नई टाटा Curvv EV में मिलती है तगड़ी परफॉरमेंस व लम्बी रेंज
नई टाटा Curvv EV एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV है जो एडवांस फीचर और हाई-परफॉरमेंस के साथ आती है। इस गाडी में आपको पावरफुल मोटर के साथ दो बैटरी ऑप्शन भी मिल जाते हैं 45kW और 55kW जिनके साथ ये इलेक्ट्रिक गाडी देती है 502 और 585 किलोमीटर की लम्बी रेंज। टाटा मोटर ने इस गाडी को काफी बढ़िया परफॉरमेंस दी जो इस गाडी को काफी ख़ास बनाती है।
अगर बात करें टाटा की नई Curvv EV की परफॉरमेंस की तो इस गाडी के 45kW वैरिएंट में आपको मिलेगी 148bhp की पावर और 55kW में आती है 165bhp की पीक पावर। नई टाटा Curvv EV में आपको कमाल की अक्सेलरेशन व टॉप स्पीड मिल जाती है जिसमे ये जीरो से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड केवल 10 सेकंड में पकड़ती है व इसमें आपको 160 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड मिल जायेगा।
मिलेंगे एडवांस फीचर और लक्ज़री डिज़ाइन

टाटा Curvv EV में आपको मिलते हैं काफी सारे आधुनिक फीचर जो इसे एक लक्ज़री लुक देते हैं। सबसे पहले इस गाडी में मिलती हैं LED लाइट, 360-डिग्री कैमरा, ADAS, 18-इंच के एलाय व्हील, पैनोरमिक सनरूफ, फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर, ड्यूल टोन एलाय व्हील, फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल, व स्लोपिंग रूफलाइन। इस गाडी का कूप डिज़ाइन इसे काफी आकर्षक व प्रीमियम बनता है।
नई टाटा Curvv EV में आपको मिलती है बड़ी 12.3-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जिसमे एंड्राइड ऑटो व एप्पल कार प्ले जैसे फंक्शन मिलते हैं। साथ ही इस गाडी में आती है 4-स्पोक स्टीयरिंग, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, टच कण्ट्रोल, रियर AC, ड्राइविंग मोड, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज कण्ट्रोल, व और भी बोहोत से आधुनिक फीचर जो इसे एक स्पेशल व्हीकल बनाते हैं।
जानिए क्या रहेगी इस गाडी की कीमत
टाटा Curvv EV एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक गाडी है जिसमे आपको मिलते हैं आधुनिक फीचर और लम्बी रेंज व तगड़ी परफॉरमेंस। इस गाडी की अगर कीमत की बात करें तो ये आपको ₹17.49 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर मिलेगी जो जाती है ₹21.99 लाख रुपए तक। ये एक बोहोत बढ़िया कीमत है इस प्रकार की प्रीमियम इलेक्ट्रिक गाडी के लिए। अगर बात करें इसकी ऑन-रोड कीमत की ये गाडी आपको ₹19.95 लाख रुपए से ₹25.46 लाख रुपए तक की कीमत पर मिलेगी।
आप इस गाडी को EMI पर भी खरीद सकते हैं जिसके लिए आपको कम से कम ₹4,21,209 रुपए की डाउन पेमेंट देनी होगी जिसके बाद आपको ₹33,444 रुपए की किस्त देनी होगी अगले 5 सालों तक। ये एक काफी बढ़िया इलेक्ट्रिक गाडी है जो आपको काफी बढ़िया अनुभव दे सकती है अपनी परफॉरमेंस और लम्बी रेंज के साथ।
यह भी देखिए: Revolt ने भारतीय मार्किट में लांच की अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक जो देगी 100Km की रेंज