अब टाटा मोटर अपनी तीन और नई इलेक्ट्रिक गाड़ियों के साथ करेगा अपनी लाइन-उप को और भी बड़ा
टाटा मोटर भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक गाडी बेचने वाली ब्रांड है जिनके पास अभी सभी सेगमेंट की इलेक्ट्रिक गाड़ियां मिल जाती हैं। अब कंपनी अपनी तीन नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां लांच करेगा जो की 4×4 व आल व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ मिलेंगी। इन गाड़ियों में आपको प्रीमियम फीचर के साथ तगड़ी परफॉरमेंस और लम्बी रेंज देखने को मिलेगी जो इन्हे काफी शानदार ऑप्शन बनाएंगी। टाटा मोटर ने पिछले साल हुए ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी आने वाली Harrier इलेक्ट्रिक, सिएरा इलेक्ट्रिक और सफारी इलेक्ट्रिक को दिखाया था जो अब बोहोत जल्द मार्किट में उपलब्द होंगी।
1. टाटा Harrier इलेक्ट्रिक

टाटा Harrier ब्रांड की सबसे पावरफुल 5-सीटर SUV है जिसमे अभी आपको एक टर्बो-डीजल इंजन मिलता है। ये गाडी अभी फ्रंट व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ आती है लेकिन इसके आने वाले इलेक्ट्रिक अवतार में आपको आल व्हील ड्राइव ऑप्शन मिलने वाला है। ये एक प्रीमियम सेगमेंट की गाडी है जो अपने आधुनिक फीचर और हाई-परफॉरमेंस के लिए जानी जाएगी। इस नई आने वाली harrier इलेक्ट्रिक में एक 60kW की बैटरी मिलेगी जो एक बार पूरा चार्ज होने पर निकालेगी 500 किलोमीटर से अधिक रेंज। अभी तक कंपनी ने इस गाडी की कीमत को लेकर भी और चर्चा नहीं की है लेकिन उम्मीद है की ये ₹25 लाख रुपए की शुरुवाती कीमत पर भारत में लांच होगी।
2. टाटा सफारी इलेक्ट्रिक

टाटा सफारी कंपनी की एक फुल साइज SUV है जिसमे आपको 7-सीटर ऑप्शन मिल जाता है। अभी ये 2-लीटर टर्बो-डीजल इंजन के साथ आती है जिसका नया मॉडल अब इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आएगा। कंपनी इसे दो मोटर के साथ लांच करेगी जो आगे और पीछे के दोनों एक्सल में लगी होगी जिसके बाद गाडी आल व्हील ड्राइव ऑप्शन को शुरू कर सकती है। इस गाडी में आपको 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज मिलने वाली है जो इसे काफी बढ़िया ऑप्शन बनाएगी।
3. टाटा सिएरा इलेक्ट्रिक

टाटा सिएरा इलेक्ट्रिक एक पावरफुल गाडी होने वाली है जिसको ब्रांड दो बैटरी ऑप्शन में लांच कर सकता है एक 45kW और एक 60kW। ये भी एक आल व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ आने वाली है जो एडवेंचर और रोजाना की ड्राइव के लिए काफी बढ़िया रहेगी। इस गाडी को कंपनी FY26 में लांच करने का सोच रही है लेकिन अभी की ब्रांड ने इसकी कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है। टाटा मोटर ने सिएरा इलेक्ट्रिक को 2020 और 2023 के ऑटो एक्सपो में दिखाया था व अब आने वाले 2025 के ऑटो एक्सपो में भी ये गाडी डिस्प्ले की जाएगी।
यह भी देखिए: टाटा मोटर भारत में लांच करेगा अपनी तीन नई मिड-साइज इलेक्ट्रिक गाड़ियां – Harrier EV से नई Sierra EV