टाटा मोटर अपनी इलेक्ट्रिक लाइनअप में जोड़ेगा तीन नई गाड़ियां
टाटा मोटर भारत की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेचने वाली ब्रांड है जिनके पास एक से बढ़ कर एक प्रीमियम और किफायती कीमत वाल गाड़ियां हैं। टाटा मोटर ने हर सेगमेंट में अपनी इलेक्ट्रिक कार लांच की है जैसे की हैचबैक, सेडान, माइक्रो SUV, कॉम्पैक्ट SUV और अब ब्रांड अपनी तीन नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां लांच करेगा जिनमे दो मिड-साइज SUV होंगी Harrier EV और Sierra EV व एक फुल-साइज SUV सफारी इलेक्ट्रिक। इन गाड़ियों के बाद टाटा मोटर की इलेक्ट्रिक लाइन-अप काफी बड़ी हो जाएगी जो अभी भी छोटी नहीं है। ब्रांड ने अभी तक इन गाड़ियों के लांच और कीमत को लेकर कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है लेकिन इन तीनों गाड़ियों को टेस्टिंग के दौरान व पिछले साल हुए ऑटो एक्सपो 2023 में देखा गया था।
1. टाटा Harrier इलेक्ट्रिक
टाटा Harrier ब्रांड की सबसे प्रीमियम गाड़ियों में से एक है जो की एक 5-सीटेड मिड-साइज SUV है। इस गाडी में अभी केवल एक इंजन ऑप्शन मिलता है जो की एक टर्बो-डीजल है। इस गाडी को अब टाटा मोटर इलेक्ट्रिक अवतार में लांच करने वाला है जिसको ब्रांड ने पिछले साल हुए ऑटो एक्सपो में रिवील कर दिया था। इस गाडी में सभी आधुनिक फीचर जैसे की ADAS, 360 कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ मिल जाती हैं। कंपनी ने बताया की इस गाडी के इलेक्ट्रिक वैरिएंट में आपको आल व्हील ड्राइव ऑप्शन देखने को मिलेगा जिसके लिए ब्रांड Harrier EV में दो मोटर देगी जो आगे और पैसा वाले दोनों अष्ले में माउंटेड होंगी। ये एक काफी आधुनिक गाडी होने वाली है अपनी परफॉरमेंस व फीचर के साथ।
2. टाटा सफारी इलेक्ट्रिक
टाटा सफारी एक 7-सीटर फुल-साइज SUV है जिसमे आपको Harrier जैसा डिज़ाइन ही देखें को मिल जाता है। इस गाडी में भी टाटा मोटर सभी आधुनिक फीचर और एक पावरफुल टर्बो-डीजल इंजन देती है जो इसे काफी शानदार ऑप्शन बनाते हैं। इस गाडी को भी अब ब्रांड इलेक्ट्रिक अवतार में लांच करेगा जो ब्रांड की पहली 7-सीटर इलेक्ट्रिक गाडी बनेगी। वैसे अभी तक भारतीय कंपनी ने इस गाडी को किसी भी कार शो में नहीं दिखाया है लेकिन इसे देश की सड़कों में टेस्टिंग के दौरान काफी बार देखा जा चूका है। इस गाडी में भी आपको आल व्हील ड्राइव का ऑप्शन देखने को मिलेगा व साथ में सभी आधुनिक टेक के फीचर।
3. टाटा सिएरा इलेक्ट्रिक
टाटा सिएरा एक पुराणी गाडी है जिसको अब ब्रांड दोबारा भारतीय मार्किट में लांच करने जा रहा है। इस गाडी को कंपनी ने 2003 में डिस्कन्टिन्यू कर दिया था जिसके अब ब्रांड 2025 में दोबारा लांच करने जा रही है। इस गाडी के नए मॉडल को आप ICE और इलेक्ट्रिक दोनों अवतार में देखोगे जिसमे इसका EV मॉडल काफी पावरफुल और आधुनिक होने वाला है। इस गाडी को भी टाटा मोटर ने पिछले साल हुए ऑटो एक्सपो में दिखाया था जो अब बोहोत जल्द लांच होने वाली है। अभी तक कंपनी ने इस गाडी की कोई भी जानकारी ऑफिसियल रूप से नहीं दी है लेकिन उम्मीद की जा रही है की ये अगले साक के आखिर तक भारत में लांच हो जाएगी।
यह भी देखिए: टाटा मोटर की सबसे पावरफुल हैचबैक Altroz Racer पर आया पहली बार भारी डिस्काउंट