भारत की टॉप 3 गाड़ियां जिनमे आपको मिलेगा सनरूफ फीचर
अभी के समय में भारत में सनरूफ फीचर को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं और इसी के चलते ऑटोमोटिव ब्रांड अपनी गाड़ियों में सनरूफ फीचर को दाल रही हैं। सनरूफ एक वेंटिलेशन का फीचर होता है जिसके साथ आप अपनी गाडी की छत के कुछ हिस्से को खोल सकते हैं। हाल ही में हुंडई और टाटा मोटर अपनी गाड़ियों के मध्यम मॉडल में भी सनरूफ दाल रही हैं जिसके बाद इनकी काफी बढ़िया सेल भी हो रही है। आइये जानते हैं कोनसी हैं वो भारत की टॉप तीन सबसे सस्ती गाड़ियां जिनमे आपको मिलता है सनरूफ फीचर।
1. हुंडई एक्सटेर

हुंडई एक्सटेर एक प्रीमियम कॉम्पैक्ट SUV गाडी है जिसमे आपको सभी आधुनिक टेक के फीचर और एक बढ़िया परफॉरमेंस देखने को मिलती है। एक्सटेर में आपको मिलता है एक पावरफुल 1197cc का पेट्रोल इंजन जिसके साथ गाडी निकालती है 82bhp की पावर। हुंडई ने इस गाडी में सभी आधुनिक टेक के फीचर दिए जिनमे क्लाइमेट कण्ट्रोल, डैश कैमरा, सनरूफ, पार्किंग सेंसर, इंफोटेनमेंट व और भी बोहोत कुछ। ये एक किफायती कयामत की गाडी है जिसमे आपको सनरूफ फीचर के साथ और भी बोहोत से प्रीमियम फीचर मिलते है। इस गाडी की ऑन-रोड कीमत है मात्र ₹7.13 – ₹12.06 लाख रुपए।
2. टाटा पंच

भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली टाटा पंच एक स्ट्रांग व फीचर लोडेड गाडी है जिसमे आपको सभी सेफ्टी फीचर के साथ सनरूफ फीचर भी मिल जाता है। इस गाडी में आता है एक पावरफुल 1199cc का इंजन जो निकालता है 87bhp की पावर। इस इंजन को आप CNG पर भी चला सकते हैं जहाँ ये 72bhp की पावर निकालता है। इस गाडी में आपको ट्विन-CNG सिलिंडर का फीचर भी मिल जाता है जिसके साथ आपको एक कमाल का बूट स्पेस देखने को मिलेगा। अगर बात करें इस गाडी की ऑन-रोड कीमत की तो आपको ये मिलती है ₹7.05 – ₹11.67 लाख लाख रुपए की ऑन-रोड कीमत पर।
3. किआ Syros

किआ बोहोत जल्द अपनी नई प्रीमियम कॉम्पैक्ट SUV लांच करने वाला है जिसमे आपको बढ़िया परफॉरमेंस के साथ आधुनिक फीचर भी देखने को मिलेंगे। इस गाडी में कंपनी सनरूफ सहित क्लाइमेट कण्ट्रोल, कीलेस एंट्री, एंड्राइड ऑटो, एप्पल कार प्ले व और भो बोहोत से फीचर देगी। किआ इस गाडी को अभी होने वाले भारत मोबिलिटी एक्सपो में शोकेस करेगी व बोहोत जल्द ये गाडी अब भारतीय मार्किट में लांच होगी। इस गाडी का लांच के बाद मुकाबला टाटा पंच और हुंडई एक्सटेर के साथ होगा।
यह भी देखिए: अब केवल ₹3,000 की EMI पर मिलेगी रॉयल नफ़ील्ड बुलेट 350 बाइक – देखिए क्या रहेगा प्लान