आधुनिक फीचर और बढ़िया परफॉरमेंस के साथ लांच होगी नई Honda Amaze गाडी

आने वाली हौंडा Amaze में मिलेंगे बेहतरीन फीचर

हौंडा मोटर कंपनी जो की एक जानी मानी कंपनी है यह भारत के कार मार्किट में काफी मशहूर है। हौंडा अपनी कार को रिलाएबल, फ्यूल-एफ्फिसिएंट और स्टाइलिश बनाने के लिए जानी जाती है और हमेशा से भारतीय ग्राहकों की ज़रूरतों को ध्यान में रखती आई है। Amaze जो एक मशहूर कॉम्पैक्ट सेडान है जो 2025 में नए फीचर के साथ अपडेट होक आने वाली है। इस अपडेट में कार को और भी मॉडर्न और फीचर-रिच बनाया जायेगा जो लोगो के लिए और भी कनविनिएंट और स्टाइलिश होगी।

दिलचस्प डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर

हौंडा Amaze
हौंडा Amaze

आने वाली हौंडा Amaze 2025 के डिज़ाइन में काफी बदलाव किये गए है जिससे कार को ज़्यादा आकर्षित और एयरोडायनामिक बनाया गया है। कार के बहार का हिस्सा यानी एक्सटेरियर एक बोल्ड फ्रंट डिज़ाइन के साथ आता है। इसमें एक बड़ा ग्रिल्ल दिया जा सकता है जो स्लीक LED हेडलैंप के साथ अच्छे से जुड़ा हुआ होगा। इन हेडलैंप में डिस्टिंक्टिव डेटाइम रनिंग लाइट भी मिलती हैं जो कार को एक मॉडर्न और स्टाइलिश लुक देते हैं।

हौंडा Amaze 2025 में कई एडवांस्ड फीचर दिए गए हैं जो आपकी कन्वेनैंस, कनेक्टिविटी और सेफ्टी को बढ़ाते हैं। इसमें एक 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है जो वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो को सपोर्ट करता है। इसका मतलब है की आप अपने फ़ोन को बिना किसी वायर के आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं ताकि आपको नेविगेशन और एंटरटेनमेंट का मज़ा बिना किसी दिक्कत के मिल सके।

  • स्लीक LED हेडलैंप के साथ मिलेगी आकर्षित डिज़ाइन।
  • मिलेगी पावरफुल इंजन के साथ दमदार परफॉर्मन्स।

मिलेगी पावरफुल परफॉरमेंस

हौंडा Amaze
हौंडा Amaze

अब बात अगर इस कार के परफॉरमेंस की करे तो अभी तक इस गाडी के परफॉरमेंस की पूरी जानकारी नहीं मिली है लेकिन उम्मीद है की इसकी परफॉरमेंस दमदार देखने को मिल सकती है। नए-जेन Amaze में वैसे ही पॉवरट्रेन दिया जायेगा जो मौजूदा मॉडल में देखने को मिलती है। इसमें 1.2-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो की 90 PS पावर और 110 Nm टार्क उत्पन्न करता हो। यह इंजन 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन या CVT के साथ आती है जो स्मूथ ड्राइविंग एक्सपीरियंस देती है।

जाने कितनी है कीमत

हौंडा Amaze 2025 की कीमत उम्मीद है की कॉम्पिटिटिव हो जो इसके सेगमेंट के सबकॉम्पैक्ट सेडान के मार्किट एक्सपेक्टेशन के हिसाब से होगी। जब यह कार दिसंबर 2024 में लांच होगी तो उम्मीद है की बेस मॉडल की कीमत ₹7.45 लाख (एक्स-शोरूम) हो सकती है। इस कीमत से नए Amaze को अपने कॉम्पिटिटर जैसे मारुती सुजुकी Dzire, टाटा Tigor और हुंडई Aura के साथ अच्छा कम्पटीशन मिलेगा।

यह भी देखिए: अब आप केवल ₹1,788 रुपए/महीने की EMI पर खरीद सकते हैं TVS की पावरफुल बाइक

Leave a comment