स्कोडा के नए vRS मॉडल भारत में जल्द लॉन्च हो सकते हैं
स्कोडा भारत जल्द अपने नए मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी के नए मॉडल की शुरुआत नई स्कोडा काइलाक से होगी और उसके बाद नेक्स्ट-जेनरेशन कोडियाक जो देश में जल्द लॉन्च होगी। स्कोडा के यह नए लॉन्च फरवरी 2025 में शुरू होंगे।
स्कोडा अपनी कोडियाक RS वेरिएंट भी लॉन्च कर सकती है जिसे हाल ही में RS वर्जन को पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस कार के भारत में आने के बहुत चांस हैं। इस लेख में हम बात करेंगे स्कोडा के नए मॉडल के बारे में और जानेंगे नई स्कोडा कोडियाक vRS के बारे में।
स्कोडा कोडियाक vRS और कम्पटीशन

अगली पीढ़ी की स्कोडा कोडियाक 2025 के मध्य तक भारत में कदम रख सकती है। नई स्कोडा कोडियक के RS वर्जन की स्पाई शॉट्स में RS-विशिष्ट विशेषताएं दिखाई देती हैं। इसमें जैसे RS बैजिंग के साथ नई ग्रिल, कनेक्टेड टेल लैंप, क्रोम एग्जॉस्ट पाइप, आदि जैसे कई स्टैंडर्ड फीचर्स शामिल हैं जो नई पीढ़ी की कोडियाक में भी दिखाई देते हैं।
कोडियाक RS के केवल बाहरी हिस्से को ही देखा गया है लेकिन इंटीरियर में हेडरेस्ट पर RS बैज, कंट्रास्ट-कलर सीट बेल्ट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर यूनिक डिटेल भी आ सकती हैं जो इसे रेगुलर मॉडल से अलग बनाती हैं। स्कोडा ने 2025 तक भारत के लिए काइलैक और कोडियाक मॉडल की घोषणा की है।
लेकिन कोडियक के RS वर्शन के बारे में कंपनी ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं प्रदान की है। एक शक्तिशाली स्कोडा मॉडल की बढ़ती माँग के साथ नई कोडियाक RS को वैश्विक लॉन्च के बाद भारत में सीमित इकाइयों में भी पेश किया जा सकता है जिससे देश में एक परफॉरमेंस-ओरिएंटेड 7-सीटर जर्मन गाडी आएगी जो फोर्ट्यूनर को टक्कर देगी।
स्पेसिफिकेशन और कीमत
अगली पीढ़ी की स्कोडा कोडियाक 2.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन के साथ भारत में आ सकती है। यह इंजन 190 bhp की शानदार पावर और 320 Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। यह कार एक 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स के साथ आती है जिसे इसके पावरफुल इंजन के साथ जोड़ा गया है। नई कोडियक अपने 4X4 सिस्टम के साथ कई फीचर्स ऑफर करेगी।
कई रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी इस गाडी के पावरफुल डीजल इंजन का लिमिटेड प्रोडक्शन कर सकती है अगर भारत में इस इंजन की डिमांड होगी तो। अगली पीढ़ी की कोडियाक का भारत में लॉन्च शुरू में देरी से हुआ था, अब यह 2025 के मध्य में होने की पुष्टि हो गई है। इस मॉडल को CKD (कम्प्लीटली नॉक्ड डाउन) यूनिट रूट से भारत में पेश किया जाएगा। स्कोडा की नई कोडियाक भारत में ₹47 लाख से शुरू हो सकती है बेस मॉडल के लिए जबकि इसका टॉप-स्पेस मॉडल ₹52 लाख से शुरू होने की उम्मीद है।
1 thought on “भारत में जल्द लॉन्च हो सकते हैं स्कोडा के नए vRS मॉडल, पूरी जानकारी लें”