आल व्हील ड्राइव ऑप्शन व लम्बी रेंज के साथ जल्द लांच होगी टाटा की नई Harrier EV

टाटा की Harrier EV इलेक्ट्रिक SUV

टाटा मोटर जो भारत की एक मशहूर ऑटोमोटिव कंपनी है जो हमेशा से नए इनोवेशन और टेक्नोलॉजी में आगे रही है। अपने मजबूत और भरोसेमंद गाड़ियों के लिए ये पहचानी जाती है। अब Tata Harrier EV एक नयी इलेक्ट्रिक SUV लेके आ रही है जो कंपनी के लिए एक और बड़ा कदम है। यह गाडी टाटा की इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट में पोजीशन को और भी मज़बूत बनाएगी और नए स्टैण्डर्ड सेट करेगी। तो चलिए जानते है क्या-क्या नए फीचर देखने को मिल सकते है।

  • टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ मिलेंगे राइडिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने वाले फीचर।
  • मिल सकती है केवल ₹30 लाख (एक्स-शोरूम) रुपए की शुरुवाती कीमत पर।

आकर्षक डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर

टाटा Harrier EV
टाटा Harrier EV

टाटा Harrier EV की डिज़ाइन पहले वाले Harrier जैसी ही देखने को मिल सकती है लेकिन उम्मीद है की इस कार में नए और मॉडर्न फीचर देखने को मिल सकते है। इसका एग्रेसिव स्टान्स और मस्कुलर लुक वही रहेगा लेकिन इसका शेप और भी स्मूथ देखने को मिल सकता है जो इसकी एफिशिएंसी और स्टाइल दोनों को बेटर बनायेगे। इस गाडी में क्लोज्ड-ऑफ फ्रंट ग्रिल्ल, अलग LED हेडलैंप और स्लीक लाइन देखने को मिल सकती है जो इसे और भी स्पोर्टी बनाएंगी।

अब बात अगर इसमें मिलने वाले फीचर की बात अगर करे तो टाटा Harrier EV के अंदर काफी एडवांस्ड फीचर दिए गए हैं जो सफर को और आरामदायक और मजेदार बनाएंगे। इस कार में एक बड़ा और साफ़ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल सकता है जो की एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करेगा। इससे आप अपने स्मार्टफोन को आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं। साथ ही इस गाडी में वौइस् कमांड का विकल्प भी होगा जो आपको बिना दिक्कत नेविगेशन, म्यूजिक और कॉल का एक्सेस देगा और ड्राइवर का ध्यान ड्राइव पर बना रहेगा।

पावरफुल इंजन के मिलेगी दमदार परफॉरमेंस

टाटा Harrier EV
टाटा Harrier EV

अब बात अगर इस कार के परफॉरमेंस की करे तो टाटा Harrier EV, OMEGA Arc प्लेटफार्म पर बनायी गई है और इस गाड़ी में Nexon EV से बड़ी बैटरी लगने की सम्भावना है। इस कार में ड्यूल-मोटर सेटअप और आल-व्हील ड्राइव का विकल्प देखने को मिल सकता है जो इसे और पावरफुल बनाएगा। यह इलेक्ट्रिक SUV एक बार चार्ज करने पर 500 km से ज़्यादा की रेंज देती है जो इसे एक बेहतरीन विकल्प बनाता है।

विशेषताविवरण
प्लेटफार्मOMEGA Arc
मोटर ड्यूल-मोटर सेटअप
ड्राइवआल-व्हील ड्राइव विकल्प
रेंज 500 km+

जाने कितनी है कीमत

कीमत की बात अगर करे तो टाटा Harrier EV की कीमत भारत में काफी ध्यान से तय की गई है। अभी तक इसके कीमत के बारे में कोई ऑफिसियल खबर सामने नहीं आयी है लेकिन उम्मीद है की इसकी शुरुआती कीमत लगभग ₹30 लाख तक जा सकती हैं। यह कीमत इसे हुंडई कोना इलेक्ट्रिक और MG ZS EV जैसे गाड़ियों के सामने एक अच्छा विकल्प बनाती है जो इस सेगमेंट में पहले से काफी मशहूर हैं।

यह भी देखिए: मारुती सुजुकी की XL6 मिलेगी अब और भी किफायती कीमत पर, जानिए EMI प्लान

Leave a comment