मिलान इटली में चले रहे EICMA 2024 में मारुती सुजुकी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक गाडी e Vitara को दिखाया जिसको काफी पसंद भी किया गया।
इस नई मारुती सुजुकी e Vitara को भारत में होने वाले 2025 भारत मोबिलिटी गोलबल एक्सपो में भी दिखाया जायेगा व मार्च 2025 में गाडी भारतीय मार्केट में लांच होगी।
इस e Vitara को कंपनी ने पूरी तरह से नया डिज़ाइन व टेक्नोलॉजी दी है जो इसे एक प्रीमियम व हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाता है।
नई मारुती सुजुकी e Vitara में आपको 500 किलोमीटर से अधिक रेंज देखने को मिलेगी जो इसे काफी बढ़िया ऑप्शन बनाएगी।
इस गाडी के सिंगल बैटरी पैक वैरिएंट में आपको 49kWH की बैटरी मिलेगी वही ड्यूल सेटअप में 61kWh तक की पावर मिलेगी।
e Vitara के दोनों बैटरी पैक DC फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेंगे जो काफी कम समय में इन्हे चार्ज करने में सक्षम होंगे।
जानिए कब होगी ये भारत में उपलब्द और कितनी रहेगी इस e Vitara की कीमत