BYD ने हाल ही में भारत में अपनी नई eMax 7 इलेक्ट्रिक MPV पेश की है जो कंपनी के पुराने e6 मॉडल की जगह लेती है जो 2021 में देश में उतारी गई थी।
इस कार को पुरानी e6 इलेक्ट्रिक कार का फेसलिफ़्टेड वर्शन भी कहा जाता है क्यूंकि यह कार कई अपग्रेड जैसे डिज़ाइन, नए फ़ीचर और अतिरिक्त पावरट्रेन विकल्प के साथ आती है
BYD eMax 7 में कई नए डिज़ाइन को ऑफर किया गया है। इसमें थिन हेडलैम्प, स्पोर्टी बंपर और नए अलॉय व्हील जैसे कई फीचर शामिल हैं।
इस कार में पिछले नीले BYD प्रतीक को नए लोगो से बदल दिया गया है साथ ही नई अपडेटेड फ्रंट ग्रिल, क्षैतिज पट्टी से जुड़े रैपअराउंड टेल लैंप, और नए रियर के साथ ज्यादा आधुनिक लुक दिया गया है।
नई eMax 7 में ड्यूल-टोन बंपर या साइड ट्रीटमेंट नहीं ऑफर करती है जो पुरानी e6 में प्रदान किया जाता था।
जानिए कब होगी ये इलेक्ट्रिक गाडी लांच और क्या रहेगी इसकी कीमत