अब ओला देगा 8 साल की बैटरी वारंटी

अब ओला ने अपने सभी S1 सीरीज के इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बैटरी पर 8 साल की वारंटी देना शुरू कर दिया है और वो भी बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के। 

ओला इलेक्ट्रिक के स्कूटरों पर आपको 8 साल की लम्बी वारंटी मिलती है 80,000 किलोमीटर तक। 

आप इस वारंटी के किलोमीटर को बढ़ा सकते हैं कुछ चार्ज ज्यादा देकर 

आपको केवल ₹4,999 रुपए देकर मिलेगी 1 लाख किलोमीटर तक की वारंटी व ₹12,999 रुपए देकर आप पा सकते हैं अपने ओला स्कूटर के लिए 1,25,000 किलोमीटर तक की सुरक्षा। 

ये एक कंपनी का बढ़िया प्लान है जिसके बाद इनके स्कूटर काफी ज्यादा पसंद किए जाने लगे हैं। 

ओला इलेक्ट्रिक के सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत शुरू होती है ₹1,36,886 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत से जो इसको एक बढ़िया कीमत का सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाती है। 

जानिए ओला के स्कूटरों की पूरी कीमत