कुछ सूत्रों से हमने जानकारी मिली की हौंडा ने एक कड़क आमंत्रण दिया है इनके नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्चिंग के लिए।
हौंडा ने कुछ ऐसे शब्दों को इस्तेमाल किया जो दर्शातें हैं की अब ब्रांड अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर पूरी तरह से त्यार है।
हौंडा ने कहा: “नेक्स्ट एरा ऑफ़ मोबिलिटी”, “ए ट्रांसफॉर्मेशन इज़ ऑन द होराइजन” और “वाट्स अहेड”।
कुछ मीडिया रिपोर्ट के माध्यम से हमे जानकारी मिली है की इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को ब्रांड कर्नाटक फैसिलिटी में मनुफक्टोरे करेगी इस दिसंबर 2024 से
और नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग फरवरी 2025 से शुरू होने की उम्मीद है। देश के लोगों को हौंडा की तरफ से एक बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर का काफी लम्बे समय से इंतज़ार था
हौंडा अब भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल की मार्किट में घुसने जा रहा है जिसके साथ इन्हे FY25 में 15 प्रतिशत की ग्रोथ का अनुमान है।
जानिए क्या हो सकती है हौंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत