KIA भारतीय मार्किट में उतारेगा सबसे सस्ती EV

किआ की जल्द लॉन्च होने वाली क्लैविस भारत में सब-4-मीटर एसयूवी स्पेस में मुक़ाबला करेगी और टक्कर देगी टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, हुंडई और महिंद्रा की गाड़ियों को। 

सेगमेंट में सबसे ज्यादा फीचर्स और लक्ज़री प्रदान करने वाली कंपनी अब अपनी नई क्लैविस के साथ सबसे बढ़िया रियर-सीट कम्फर्ट और स्पेस प्रदान करेगी। 

यह किया की नई किआ सोनेट के साथ कुछ समानताएँ साझा करेगी साथ ही यात्रियों के आराम और इंटीरियर रूम पर ध्यान केंद्रित करेगी और अलग दिखेगी। 

यह कार सिरोस के नाम से भी जानी जाती है और कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में अपनी उपस्थिति को बढ़ाएगी। 

यह कार एक बॉक्सी ‘टॉल बॉय’ डिज़ाइन पेश करेगी जिसके कारण यह अपने शानदार केबिन स्पेस और शानदार इंटीरियर के साथ सेगमेंट की सबसे बढ़िया गाडी बनने के लिए तैयार है। 

किआ कॉम्पैक्ट एसयूवी बाजार में अपनी उपस्थिति का विस्तार करने के लिए नई क्लैविस को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसमें सेगमेंट में एक आम समस्या को संबोधित करने के लिए विशेष रूप से  

जानिए क्या होगी इस इलेक्ट्रिक गाडी की कीमत