इस नए हौंडा एक्टिवा 125 स्कूटर में आपको मिलता है एक नया 123.92cc सिंगल-सिलिंडर एयर-कूल्ड पेट्रोल इंजन जो अब OBD2B कॉम्पलिएंट है।  

एक्टिवा के इस इंजन के साथ आपको मिलती है 6.20kW की पावर और 10.5NM का टार्क जिसके साथ ये एक बढ़िया अक्सेलरेशन और बढ़िया टॉप स्पीड देता है। 

साथ ही एक्टिवा 125 के इस इंजन में अब आपको मिलता है आइडियल स्टार्ट/स्टॉप फीचर जो आपकी फ्यूल इकॉनमी बढ़ाने में काफी मदत करेगा। 

इस नए 2025 हौंडा एक्टिवा 125 में आपको मिलते हैं अब ज्यादा आधुनिक फीचर और प्रीमियम बिल्ट-क्वालिटी। 2025 हौंडा एक्टिवा 125 में अब आपको मिलेगी एक प्रीमियम 4.2″ की TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले 

ये डिस्प्ले अब स्कूटर को हौंडा के RoadSync एप्लीकेशन के साथ भी जोड़ती है जिसके साथ आपको इस स्कूटर में अब नेविगेशन, कॉल/मैसेज अपडेट जैसे फीचर भी मिल जाते हैं।  

जानिए क्या रहेगी इस नए मॉडल की कीमत?