क्रैश टेस्ट में नई मारुती डिजायर को मिली 5-स्टार सेफ्टी

हल ही में लांच हुई मारुती सुजुकी नई नई जनरेशन Dzire को काफी पसंद किया जा रहा था व अब ग्लोबल NCAP की सेफ्टी रेटिंग के बाद ये कॉम्पैक्ट सेडान लोगों को और भी ज्यादा पसंद आने वाली है। 

नई मारुती सुजुकी डिजायर में ब्रांड ने इस जनरेशन में काफी बड़े बदलाव किए जिसमे इसके सेफ्टी फीचर, नया 3-सिलिंडर का इंजन और कॉस्मेटिक बदलाव हैं। 

इस नई जनरेशन डिजायर को पांच स्टार सेफ्टी राशन मिलती जो इसे एक ख़ास कॉम्पैक्ट सेडान बना देती है।  

नई मारुती सुजुकी डिजायर में अब आपको मिलता है 1.2-लीटर का Z-सीरीज 3-सिलिंडर का पेट्रोल इंजन जो निकालता है 80bhp की पावर और 112NM का टार्क। 

गाडी में आपको 5-स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन और एक AMT यूनिट भी मिलती है। इस गाडी के CNG वैरिएंट में आपको मिलेगी 69bhp की पावर और 102 NM का टार्क जो काफी बढ़िया है एक CNG व्हीकल के लिए। 

स गाडी में आपको सभी सीट के पर 3-पॉइंट सीट बेल्ट मिलती है जो इसे एक सेफ व्हीकल बनाती है। ये एक प्रीमियम व्हीकल होने के साथ 5-स्टार सेफ्टी वाली गाडी भी है जो इसे एक बढ़िया सेल दे सकती है। 

जानिए क्या रहेगी इस गाडी के सभी वैरिएंट की कीमत?