हौंडा के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में हमने आपको हल ही में बताया था और अब ब्रांड ने इस स्कूटर के लांच को लेकर कुछ झलक दिखाई।
ब्रांड अपने नई इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसका नाम एक्टिवा इलेक्ट्रिक हो सकता है 27 नवंबर को डेब्यू हो जाएगी
हल ही में हौंडा द्वारा रिलीज़ किये गए एक टीज़र में दिखाया गया की ब्रांड एक नया व्हीकल लांच करने की तयारी में है जिसकी हेडलाइट को कंपनी ने सबसे पहले दिखाया
ये नया इलेक्ट्रिक स्कूटर हौंडा का पहला इ-व्हीकल होगा भारत के लिए।
नई टीज़र वीडियो के माध्यम से पता चला की इस स्कूटर में आपको LED हेडलाइट मिलेगी जो दर्शाती है की ये एक इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है।
इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को हौंडा पूरी तरह से एक नया डिज़ाइन देने वाली है जो काफी बढ़िया रोड प्रेजेंस बनाएगा अपने ICE वर्शन एक्टिवा की तरह।