मात्र ₹6.79 लाख की शुरुवाती कीमत पर लांच हुई नई Dzire
नई मारुती सुजुकी डिजायर की अब कीमत शुरू होती है मात्र ₹6.79 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत से जो जाती है ₹10.14 लाख रुपए तक।
ये एक काफी बढ़िया कीमत है इस प्रकार की कॉम्पैक्ट सेडान के लिए। नई डिजायर कुल चार वैरिएंट में लांच हुई जिनमे शामिल हैं LXi, VXi, ZXi और ZXi+।
इस गाडी का CNG वैरिएंट आपको इसके बिच के वैरिएंट VXi और ZXi में देखने को मिलेगा।
नई मारुती सुजुकी स्विफ्ट डिजायर को हल ही में हुए ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली जो इसको एक बड़ा बदलाव देती है।
ये नई डिजायर मारुती सुजुकी की पहली गाडी बनी जिसको ग्लोबल NCAP में 5-स्टार सेफ्टी मिली है।
नई मारुती सुजुकी डिजायर में अब आपको मिलेगा 1.2-लीटर 3-सिलिंडर Z12E पेट्रोल इंजन जो निकालता है 82bhp की पावर और 112NM का टार्क।
देखिये नई डिजायर के फीचर की पूरी डिटेल; अब मिलेगा सनरूफ
Learn more