Oben Rorr EZ इलेक्ट्रिक बाइक 

अब मार्किट में Oben लेकर आया अपनी बिलकुल नई Rorr EZ इलेक्ट्रिक बाइक जो मात्र ₹89,999 रुपए की शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत पर मिलती है।  

नई Oben Rorr EZ इलेक्ट्रिक बाइक एक प्रीमियम डिज़ाइन और हाई-परफॉरमेंस मोटर व बैटरी के साथ आती है जो एक कमाल का राइडिंग एक्सपेरिएंस देती है।  

इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको मिलते हैं तीन बैटरी के ऑप्शन 2.6kWh, 3.4kWh और 4.4kWh। बाइक में आपको मिलते हैं तीन राइडिंग मोड इको, सिटी व Havoc। 

इसके बेस मॉडल 2.6kWh में आपको मिलती है 80 किलोमीटर की लम्बी रेंज, माध्यम वैरिएंट 3.4kWh में 110 किलोमीटर और टॉप वैरिएंट में आपको मिल जाएगी 140 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। 

नॉमिनल चार्जर के साथ आप इसकी बैटरी को जीरो से 100% चार्ज 4, 5 और 7 घंटों में चार्ज कर सकते हैं इसकी 2.6kWh, 3.4kWh और 4.4kWh को।  

जानिए इस नई व सस्ती Oben Rorr EZ की कीमत