रॉयल एनफील्ड की नई Flying Flea C6 इलेक्ट्रिक बाइक

आज 5 नवंबर को रॉयल एनफील्ड ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक फ्लाइंग Flea C6 को ग्लोबल मार्किट में लांच किया जिसे ब्रांड 2026 में बेचना शुरू करेगी। 

ब्रांड ने अपनी नई इलेक्ट्रिक व्हीकल ब्रांड Flying Flea को लांच किया जिसके अंदर C6 मॉडल आता है। इस बाइक को ब्रांड ने मिलान इटली में चल रहे EICMA 2024 में दिखाया। 

इस बाइक को कंपनी ने रोजाना के इस्तेमाल के लिए डिज़ाइन किया है जो आपको काफी बढ़िया अनुभव दे सकता है। 

इस नई इलेक्ट्रिक बाइक को रॉयल एनफील्ड ने इन-हाउस डिज़ाइन व डेवलप किया है लेकिन इसकी कुछ चीज़ों को नई Flying Flea ब्रांड के अंदर पेटेंट किया।  

बाइक को पूरी तरह से एल्युमीनियम फ्रेम पर बनाया है जिसमे आपको नई मैग्नीशियम बैटरी मिलेगी। 

ये बैटरी बाइक के फ्रेम में ही लगाई गई है जो इसके डिज़ाइन को बढ़िया बनती है व साथ में इसे ठंडा रखने में मदत करती है व साथ में बाइक के वजन में भी कटौती होगी। 

जानिए किस दिन होगी ये बाइक भारत में लांच और क्या रहेगी कीमत