नई Skoda Kylaq कॉम्पैक्ट SUV हुई लांच 

स्कोडा जो की एक जर्मन ऑटोमोटिव कंपनी है, अपनी नई कॉम्पैक्ट SUV Kylaq को भारतीय मार्किट में लांच किया जिसकी शुरुवाती कीमत ₹7.89 लाख रुपए एक्स-शोरूम है।  

Scribbled Underline 2

Kylaq की बुकिंग स्कोडा 2 दिसंबर से लेना शुरू कर देगी। इस गाडी को ब्रांड ने भारतीय कस्टमर के हिसाब से डिज़ाइन किया है जिसमे सेगमेंट में पहली बार ओलिव ग्रीन कलर भी दिया गया है। 

Scribbled Underline 2

नई स्कोडा Kylaq को ब्रांड ने इनकी मिड-साइज SUV Kushaq जैसा डिज़ाइन दिया है। इस गाडी को स्कोडा ने नए MQB A0 IN प्लेटफार्म पर बनाया है। 

Scribbled Underline 2

इस नई स्कोडा Kylaq कॉम्पैक्ट SUV में आपको देखने को मिलेगा एक पावरफुल 1.0-लीटर का तीन-सिलिंडर TSI पेट्रोल इंजन जो निकालता है 114 bhp की पावर और 178 NM का टार्क। 

Scribbled Underline 2

गाडी में आपको दो प्रकार के ट्रांसमिशन मिलते हैं एक 6-स्पीड का मैन्युअल जो स्टैंडर्ड रहेगा व दूसरा 6-स्पीड टार्क-कनवर्टेड आटोमेटिक ट्रांसमिशन। 

Scribbled Underline 2

इस गाडी की लम्बाई 3.95 मीटर है व व्हीलबेस की बात करें तो इसमें आपको मिलेगा 2.56 मीटर। नई स्कोडा Kylaq में आपको सेगमेंट का सबसे बड़ा बूट स्पेस भी मिलेगा जो की 446-लीटर का है। 

Scribbled Underline 2

जानिए क्या रहेगी इस नई Skoda Kyaq की बुकिंग की कीमत और कब से शुरू होंगी डिलीवरी।