भारत में जल्द लॉन्च होगी की नई निसान पेट्रोल SUV

निसान जल्द अपनी नई पेट्रोल को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार निसान की नई पेट्रोल SUV 2026 के आसपास भारत में अपनी वैश्विक फ्लैगशिप गाडी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। 

देश में अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए निसान अपनी नई गाडी को भारत में CBU यूनिट के रूप में लेकर आएगी। 

वर्त्तमान में यह गाडी केवल लेफ्ट-हैंड ड्राइव के बाजार में उपलब्ध है, लेकिन निसान इसे भारत जैसे बड़े बाज़ारों में भी लॉन्च करके अपनी पकड़ को और आगे बढ़ाएगा। 

निसान और रेनॉल्ट 2025 से नए मास-मार्केट एसयूवी लॉन्च की एक श्रृंखला को पेश करने की तैयारी कर रहे हैं। भारत में निसान की ब्रांड अपील को बढ़ाने के लिए पैट्रोल को पेश किया जा सकता है। 

यह गाडी अपने स्थायित्व और मजबूत निर्माण के लिए विश्व स्तर पर जानी जाने वाली पैट्रोल ने छह जनरेशन से एक स्ट्रॉन्ग प्रजेंस बनाई है। 

निसान ने हाल ही में अपनी नई एक्स-ट्रेल के साथ अपनी ब्रांड इमेज को बढ़ाने के प्रयास किया है लेकिन इसकी पुरानी मॉडल स्थिति और भारी कीमत के कारण प्रतिक्रिया अच्छी नहीं रही है।  

जानिए किस दिन होगी ये भारत में लांच और क्या रहेगी कीमत