Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर 

ओला S1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती एक कमाल की परफॉरमेंस और लम्बी रेंज जो इसे बनाती है एक एडवांस हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक व्हीकल।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेगी एक 2700W की BLDC हब-माउंटेड मोटर जो निकालती है 4500W की पीक पावर। इस पावर के साथ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर देता है 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड एक बढ़िया अक्सेलरेशन के साथ। 

ओला S1 एयर में आपको मिल जाती है एक 3kW की लिथियम-आयन बैटरी पैक जिसके साथ स्कूटर 151 किलोमीटर तक की IDC रेंज निकालने में सक्षम है।  

ब्रांड S1 एयर के साथ देती है एक फास्ट चार्जर जो मात्र 5 घंटों में स्कूटर को पूरी तरह से चार्ज कर देता है। 

केवल इतना ही नहीं ब्रांड अभी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर दे रही है 8 साल और 80,000 किलोमीटर की बढ़िया वारंटी जो इसे और भी बढ़िया ऑप्शन बना देता है। 

S1 एयर में आपको मिलती है एक 7-इंच की TFT स्क्रीन जो मोबाइल से कनेक्ट होकर आपको सभी अपडेट स्क्रीन पर ही दे देगी।  

जानिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत