ओला S1X 2kW है ब्रांड का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर
ओला इलेक्ट्रिक के सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर S1X 2kW में आपको मिलते हैं एक से बढ़ कर एक प्रीमियम फीचर और हाई-परफॉरमेंस मोटर जो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी बढ़िया बनाते हैं।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलती है एक 2700W की BLDC हब-माउंटेड मोटर जी निकालती है 6kW की पीक पावर।
इस मोटर के साथ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बढ़िया अक्सेलरेशन के साथ जाता है 85 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक।
इस सीरीज के बाकी तीन स्कूटर की टॉप स्पीड इस स्कूटर से 5 किलोमीटर प्रतिघंटा ज्यादा है जिसका कारण है उनकी बड़ी बैटरी।
ओला इलेक्ट्रिक के बेस मॉडल में आपको मिलती है एक 2kW की लिथियम-आयन बैटरी जो मिलेगी IP67 रेटिंग के साथ।
इस बैटरी के साथ आप इस स्कूटर को 91 किलोमीटर की IDC रेंज तक चला सकते हैं। अगर रियल वर्ल्ड रेंज की तो ये स्कूटर जाता है 75 किलोमीटर की दूरी तक अपने इकॉनमी मोड पर।
जानिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर की पूरी जानकारी