रॉयल एनफील्ड हंटर 350 है सबसे बढ़िया बाइक?

नई रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में आपको मिलते हैं कुल तीन वैरिएंट: हंटर 350 रेट्रो फैक्ट्री, हंटर 350 मेट्रो दप्पर और हंटर 350 मेट्र। 

इन वैरिएंट की कीमत है ₹1,49,900, ₹1,69,434 और ₹1,74,430 रुपए एक्स-शोरूम। ये एक बढ़िया व किफायती कीमत है इस प्रकार की मोटरसाइकिल के लिए। 

साथ ही इस बाइक में आपको मिलते हैं कुल 8 कलर ऑप्शन जिनमे कुछ कलर आपको ड्यूल टोन ऑप्शन के साथ मिलते हैं। 

हंटर 350 में आता है 349.34cc का पावरफुल BS6 सिंगल-सिलिंडर पेट्रोल इंजन जो निकालता है 20.2bhp की पावर और 27NM का टार्क।  

बाइक में आपको 181 किलो का वजन और 13 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी मिल जाती है जो आपके लम्बे सफर के लिए काफी बढ़िया है।  

अगर बात करें इसकी टॉप स्पीड की तो हंटर 350 जाती है 130 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक जो की काफी बढ़िया है इस प्रकार की बाइक के लिए। 

जानिए इस बाइक के सभी आधुनिक फीचर की डिटेल