मात्र ₹74,999 की कीमत पर मिलेगा सुपर-फ़ास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर
13-Nov-2024
Ola की सबसे सस्ती सीरीज है S1X जिसमे आपको मिलते हैं चार वैरिएंट।
ये इ-स्कूटर काफी बढ़िया बिल्ट-क्वालिटी और हाई-स्पीड के साथ आते हैं जिनमे आपको अलग अलग बैटरी ऑप्शन मिल जाते हैं।
इस सीरीज में आपको 2kW, 3kW और 4kW के इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेंगे जिनकी रेंज 91 किलोमीटर से लेकर 194 किलोमीटर तक है।
ओला इलेक्ट्रिक के सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर S1X 2kW में आपको मिलते हैं एक से बढ़ कर एक प्रीमियम फीचर और हाई-परफॉरमेंस मोटर जो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी बढ़िया बनाते हैं।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलती है एक 2700W की BLDC हब-माउंटेड मोटर जी निकालती है 6kW की पीक पावर।
इस मोटर के साथ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बढ़िया अक्सेलरेशन के साथ जाता है 85 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक।