टोयोटा की नई लैंड क्रूजर प्राडो होगी जल्द भारत में लांच
टोयोटा की नई लैंड क्रूजर प्राडो अगले साल भारत में लॉन्च होने वाली है। इस कार को जनवरी में 2025 ऑटो एक्सपो शोकेस किया जा सकता है।
यह कार ने पिछले साल एक नए और बोल्ड डिज़ाइन के साथ ग्लोबल मार्केट में डेब्यू किया था।
अमेरिका के बाजार में उतरने के बाद यह कार अब भारतीय बाजार में लॉन्च होने की तैयारी कर रही है।
लॉन्च के बाद यह कार जीप और लैंड रोवर की गाड़ियों के साथ टक्कर करेगी। इस कार को भारत में CBU रूट के माध्यम से लाया जा सकता है।
अपने मजबूत डिज़ाइन के साथ यह कार शानदार परफॉरमेंस, बेहतरीन ड्राइविंग के साथ नए बोक्सी अपील और बेहतरीन रोड प्रजेंस ऑफर करती है।
जानिए कब होगी ये भारत में लांच और क्या रहेगी कीमत
Learn more