यामाहा फैसिनो 125 स्कूटर में मिलती है हाइब्रिड टेक्नोलॉजी और Fi इंजन जो मिलकर देंगे तगड़ी पावर और बढ़िया माइलेज
यामाहा भारत में सबसे ज्यादा दो पहिया वाहन बेचने वाली ब्रांड है जिनके पास एक से बढ़ कर एक हाई-स्पीड और किफायती व्हीकल मौजूद हैं। जापानीज ब्रांड की प्रीमियम हाइब्रिड स्कूटर फैसिनो 125 में आपको मिलती है बिलकुल नई हाइब्रिड टेक्नोलॉजी और फ्यूल इंजेक्शन इंजन जिसके साथ ये स्कूटर काफी बढ़िया माइलेज और परफॉरमेंस निकालने में सक्षम है। इस स्कूटर में आपको फीचर भी काफी प्रीमियम मिल जाते हैं व इसके 9 कलर स्कीम स्कूटर को काफी लक्ज़री व प्रीमियम लुक देते हैं।
नए यामाहा फैसिनो 125 Fi हाइब्रिड स्कूटर में आपको मिलता है एक पावरफुल 125cc का एयर-कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन जो निकालता है 8.04bhp की पावर और 10.03Nm का टार्क। स्कूटर की हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के लिए इसमें आपको एक बैटरी पैक भी मिलता है जो की 16% ज्यादा माइलेज और 30% ज्यादा टार्क निकालने में मदत करता है। इसके ब्लू कोर इंजन में SMG भी मिलता है जिसके साथ स्कूटर अपनी बैटरी को चार्ज करता रहता है। स्कूटर के हाइब्रिड होने से इसमें आपको ज्यादा अक्सेलरेशन मिल जाती है जो आपको काफी बढ़िया राइडिंग अनुभव देगी।

यामाहा के फैसिनो 125 हाइब्रिड स्कूटर में आती है SMG यानी स्मार्ट मोटर जनरेटर जिसकी मदत से स्कूटर में मिलता है साइलेंट स्टार्ट वहीं इस स्कूटर में आपको मिलती है आटोमेटिक स्टार्ट/स्टॉप फीचर जो स्कूटर के रुकने पर अपने आप पावर कट कर देगा व आपके फ्यूल की काफी बचत होगी। ये दोनों काफी एडवांस व जरुरी फीचर हैं जो आपके स्कूटर की प्रोफाइल को काफी शानदार बनाते हैं।
इस नए यामाहा के स्कूटर में आपको कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है दोनों ब्रेक के लिए जो आपकी सेफ्टी के लिए एक बढ़िया फीचर है। फैसिनो 125 स्कूटर में आपको 99 किलो का वजन मिलता है व इस स्कूटर में 5.2 लीटर का फ्यूल टैंक भी मिल जाता है। यामाहा ने इस स्कूटर को काफी प्रीमियम डिज़ाइन और एडवांस टेक्नोलॉजी दी है जो इसे एक लक्ज़री स्कूटर की केटेगरी में डालती है।

अगर बात करें यामाहा फैसिनो 125 स्कूटर के फीचर की तो इसमें आपको सभी आधुनिक टेक के फीचर मिल जाते हैं जो इसे एक प्रीमियम व एडवांस स्कूटर बनाते हैं। इसमें आपको मिलता है एक पूरा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जिसमे आती है ब्लूटूथ कनेक्टिविटी। इस कनेक्टिविटी के साथ स्कूटर की डिस्प्ले में आपको सभी अपडेट मिलते रहते हैं। स्कूटर में आपको साइड-स्टैंड कट-ऑफ स्विच, USC चार्जिंग पोर्ट, Y-कनेक्ट मोबाइल एप्लीकेशन, माइलेज ट्रेसिंग सिस्टम, पिछली पार्किंग लोकेशन, राइडर रैंकिंग, व और भो बोहोत से आधुनिक फीचर मिलते हैं।
यामाहा फैसिनो 125 हाइब्रिड स्कूटर काफी शानदार व प्रीमियम क्वालिटी के साथ आता है। इस स्कूटर में आपको मिलते हैं कुल 8 वैरिएंट जिनमे कलर स्कीम भी शामिल हैं। इस स्कूटर की कीमत शुरू होती है केवल ₹94,293 रुपए की ऑन-रोड कीमत से जो जाती है ₹1,10,929 तक इसके टॉप मॉडल के लिए। आपकी जानकारी के लिए बताएं की इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत ₹80,300 रुपए से शुरू होती है। आप इस स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं जिसके लिए आपको मात्र ₹20,000 रुपए की डाउन पेमेंट देनी होगी व इसके बाद केवल ₹2,600 रुपए की किस्त देनी होगी अगले 3 सालों तक। ये एक काफी बढ़िया व हाई-स्पीड स्कूटर है जो आपको एक कमाल का अनुभव देगा।
यह भी देखिए: Royal Enfield की सबसे पावरफुल बाइक अब मिलेगी इतनी बढ़िया कीमत और आसान EMI प्लान पर