अब इतनी सस्ती कीमत पर मिलेगी 150Km रेंज वाली Oben Rorr इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल

Oben Rorr में मिलेंगे पावरफुल परफॉरमेंस

Oben इलेक्ट्रिक एक नया ब्रांड है जो भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट में अपना नाम बना रही है। ये कंपनी अपने इनोवेटिव और स्टाइलिश इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के जरिये इस सेगमेंट को नए तरीके से बदलना चाहती है। कंपनी का मुख्य फोकस हाई-परफॉरमेंस, एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और अच्छे डिज़ाइन वाले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर देने पर है जो मॉडर्न राइडर की बदलती ज़रूरतों को पूरा कर सके। Oben Rorr जो उनका फ्लैगशिप मॉडल है। इस बाइक में स्टाइल, परफॉरमेंस और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का बढ़िया कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है।

  • पावरफुल इंजन विकल्प के साथ मिलेगी ज़बरदस्त परफॉरमेंस।
  • मिलेगी ₹1,19,000 (एक्स-शोरूम) के शुरूआती कीमत के साथ।

दिलचस्प डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर

Oben Rorr
Oben Rorr

Oben Rorr का डिज़ाइन मॉडर्न स्टाइल और प्रैक्टिकल फीचर का एक अच्छा कॉम्बिनेशन है। ये डिज़ाइन आज के राइडर के टेस्ट को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसकी स्टाइलिंग रेट्रो एलिमेंट और मॉडर्न फीचर का मिक्स है जिससे बाइक को रोड पर एक अनोखा और अलग लुक मिलता है। इसके स्टाइलिश एक्सटेरियर के अंदर काफी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी छुपी हुई है जैसे एक फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर। ये डिस्प्ले ज़रूरी चीज़ें जैसे स्पीड, बैटरी लेवल, राइडिंग मोड और ट्रिप की डिटेल को एक ही नज़र में दिखाता है जो Oben Rorr को इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट में एक स्मार्ट और कनेक्टेड मोटरसाइकिल बनाता है।

Oben Rorr में काफी ऐसे फीचर दिए गए हैं जो राइड को और भी आरामदायक और सुरक्षित बनाते हैं। इस बाइक में एक एडवांस्ड लिथियम-आयन बैटरी भी मिलती है जो काफी एफ्फिसिएंट और ड्यूरेबल है। इसके साथ ही इसके अंदर एक बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम देखने को मिलता है जो चार्जिंग और डिसचार्जिंग को बेहतर बनाता है जिससे बैटरी की लाइफ ज़्यादा समय तक चलती है। ये सब फीचर इस बाइक को ज़्यादा रिलाएबल और लॉन्ग-लास्टिंग बनाते हैं।

पावरफुल इंजन के साथ मिलेगी दमदार परफॉरमेंस

Oben Rorr
Oben Rorr

Oben Rorr एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है जो की 8kW के फ्रेम-माउंटेड IPSM मोटर से चलती है। ये बाइक 0 से 40 kmph की स्पीड सिर्फ 3 सेकंड में पकड़ लेती है और इसकी अधिकतम स्पीड 100 kmph तक हो सकती है। इस बाइक में तीन अलग मोड देखने को मिलते हैं : इको, सिटी और हवस। Havoc मोड में बाइक की रेंज 100 km है सिटी मोड में 120 km और वही इको मोड में ये रेंज 150 km तक पहुँचती है। अगर आप फ़ास्ट चार्जर का इस्तेमाल करते हैं तो ये 0 से 80 परसेंट तक सिर्फ 2 घंटे में चार्ज हो जाता है।

विशेषताविवरण
मोटर8kW फ्रेम-माउंटेड IPSM मोटर
टॉप स्पीड100 km/h
एक्सीलरेशन0-40 km/h सिर्फ 3 सेकंड में

जाने क्या है EMI प्लान

अब बात अगर इस बाइक के कीमत की बात करे तो Oben Rorr को मार्किट में अच्छे से पोजीशन किया गया है जो उसकी परफॉरमेंस और फीचर को दिखाती है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹1,19,000 है जो इसे उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प बनाता है जो इलेक्ट्रिक बाइक लेना चाहते हैं चाहे वो एक्सपेरिएंस्ड राइडर हो या नए लोग जो इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को अपनाना चाहते हैं।

डाउनपेमेंट EMI
20,0003,181
30,0002,858
40,0002,534
50,0002,211
60,0001,887

Leave a comment