रॉयल एनफील्ड इस महीने लांच करेगा अपनी दो नई व पावरफुल बाइक क्लासिक 650 और स्क्रैम 440
रॉयल एनफील्ड भारत में सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिल कंपनी है जिनकी बाइक को लोग इनकी हाई-परफॉरमेंस, स्ट्रांग बिल्ट-क्वालिटी और प्रीमियम डिज़ाइन के कारण पसंद करते हैं। अब जनवरी 2025 में भारत की सबसे प्रीमियम बाइक ब्रांड अपनी दो नई प्रीमियम बाइक लांच करने जा रही है क्लासिक 650 और स्क्रैम 440। दोनों बाइक एक प्रीमियम डिज़ाइन और हाई-परफॉरमेंस के साथ आने वाली हैं। ब्रांड ने हाल ही में अपनी बेयर 650 और गाओं क्लासिक 350 को लांच किया था और अब इनकी दो और नई बाइक लाइन-उप में जुड़ने जा रही है।
1. रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440
पिछले महीने ब्रांड ने अपनी नई स्क्रैम 440 को रिवील किया था और अब इस महीने कंपनी अपनी पावरफुल 440 बाइक को लांच कर देगा। अब इस बाइक में आपको 411cc इंजन की जंघा 443cc का इंजन मिलेगा जो 25.4 हार्सपावर 6,250 RPM और 34NM का टार्क 4,000 RPM पर निकालने में सक्षम होगी। इस बाइक में अब 1hp और 2NM ज्यादा मिलेगी पहले के मुकाबले।
साथ ही अब इस बाइक में आपको 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन देखने को मिलेगा जो इसकी अक्सेलरेशन और माइलेज दोनों को बढ़िया करेगा। इसके आलावा रॉयल एनफील्ड ने इस बाइक को जैसे का तैसा रखा और इसके प्रीमियम लुक को बनाए रखा। बाइक में आपको डिजिटल स्क्रीन, बढ़िया डिज़ाइन और आधुनिक फीचर मिलेंगे जो इसकी रोड प्रेजेंस को काफी बढ़िया बनाने में मदत करेंगे।
2. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650
रॉयल एनफील्ड क्लासिक सालों से देश की पहली पसंद रही है और अब कंपनी इसका बड़ा वर्शन 650 लांच करने जा रहा है। इस नई क्लासिक 650 को रॉयल एनफील्ड इस महीने लांच कर देगा। बाइक में पॉवरट्रेन शॉटगन 650 जैसा ही मिलने वाला है और डिज़ाइन भी रॉयल एनफील्ड ने ज्यादा प्रीमियम बनाया। ये बाइक चार कलर ऑप्शन में मिलेगी वल्लम रेड, ब्रूनटिंगथोर्पे ब्लू, टील और ब्लैक क्रोम।
इस बाइक में अब आपको कमाल का कम्फर्ट और दमदार परफॉरमेंस मिलेगी जो इसे एक प्रीमियम सेगमेंट की बाइक बनाएंगी। अभी तक कंपनी ने इस बाइक की कीमत को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी है लेकिन इसकी कीमत शॉटगन 650 के करीब ही होगी जो की ₹3.59 लाख से ₹3.73 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर मिलती है। अगर आप भी एक पावरफुल बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको इन दोनों बाइक की लॉन्चिंग का इंतज़ार करना चाइये।
यह भी देखिए: कब होगी नई हौंडा Activa 7G भारत में लांच? जानिए क्या हो सकते हैं नए फीचर