हीरो की पहली 250cc सेगमेंट बाइक Xtreme 250R होगी जल्द ही भारत में लांच
हीरो भारत की सबसे ज्यादा बाइक बेचने वाली ब्रांड है जिनके पास एक से बढ़ कर एक प्रीमियम बाइक व स्कूटर मिलते हैं। अब ब्रांड अपनी सबसे पहली 250cc बाइक को लांच करने जा रही है, Xtreme 250R। इस बाइक में आपको एक कमाल का स्पोर्टी डिज़ाइन और हाई-परफॉरमेंस इंजन देखने को मिलेगा जिसके साथ बाइक काफी तगड़ी टॉप स्पीड और अक्सेलरेशन देगी। इस बाइक को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया जो दिखता है की बाइक बोहोत जल्द भारतीय मार्किट में लांच होगी।
नई हीरो Xtreme 250R बाइक में आपको एक 250cc का सिंगल-सिलिंडर इंजन जो 30bhp की पावर और 25NM का टार्क निकालने में सक्षम होगा। इस इंजन के साथ बाइक एक दमदार परफॉरमेंस निकालेगी व साथ में एक बढ़िया माइलेज। Xtreme 250R एक प्रीमियम स्पोर्ट बाइक होगी जो आपको अपनी बढ़िया पावर और डिज़ाइन के साथ एक बढ़िया राइडिंग अनुभव देगी।
हीरो मोटरकॉर्प इस बाइक में सभी आधुनिक टेक के फीचर देगा जो इसे एक हाई-परफॉरमेंस प्रीमियम बाइक बनाएँगे। इस बाइक में 17-इंच के एलाय, ड्यूल-चैनल ABS ब्रेक, LED लाइट, मोबाइल कनेक्टिविटी वाला इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और बड़े डिस्क ब्रेक देगी। ये ब्रांड की एक प्रीमियम बाइक होगी जो परफॉरमेंस, माइलेज, टॉप स्पीड और डिज़ाइन में सबसे बढ़िया होने वाली है।
अभी तक हीरो ने इस बाइक की कीमत और लांच डेट को लेकर कोई भी ऑफिसियल अपडेट नहीं दिया है लेकिन कुछ सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है की ये बाइक जनवरी 2025 के महीने में लांच होगी जिसकी कीमत ₹2,00,000 से ₹2,20,000 रुपए एक्स-शोरूम हो सकती है। ब्रांड इस बाइक को 17 जनवरी से शुरू होने वाले भारत मोबिलिटी एक्सपो में डिस्प्ले भी करने वाली है।
उम्मीद है की ब्रांड इसे बोहोत जल्द भारत में लांच करेगी। लांच के बाद इस बाइक का मुकाबला होगा KTM 200 Duke, सुजुकी गिग्सेर 250 और यज़्दी रोडस्टर। इस बाइक के डिज़ाइन को टेस्टिंग के दौरान देखा गया जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। ये ब्रांड की एक जबरदस्त बाइक होने वाली है जो हर तरह से आपको संतुस्ट करेगी। अगर आप भी एक प्रीमियम हाई-स्पीड बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको इस नई Hero Xtreme 250R बाइक के लिए रुकना चाइये।
यह भी देखिए: इस महीने Royal Enfield लांच करेगा अपनी दो बिलकुल नई बाइक