फरवरी में लांच लांच होगी बिलकुल नई Aprilia Tuono 457 सुपरबाइक – आपके बजट में होगी कीमत?

बिलकुल नई Aprilia Tuono 457 बाइक होगी फरवरी में लांच

Aprilia जल्द ही अपनी सबसे प्रीमियम और हाई-स्पीड स्पोर्ट्स बाइक Tuono 457 को भारत में लांच कर रहा है। इस बाइक को ब्रांड ने हाल ही में हुए EICMA 2024 में भी शोकेस किया था व अब ये भारतीय मार्किट में आने के लिए त्यार है। इस बाइक में आपको 457cc का पावरफुल इंजन देखने को मिलता है जिसके साथ ये एक कमाल की परफॉरमेंस और अक्सेलरेशन निकालने में सक्षम है। ब्रांड ने इसे न केवल हाई-परफॉरमेंस बाइक बनाया बल्कि इस बाइक में आपको काफी सारे आधुनिक टेक के फीचर भी देखने को मिलेंगे जो इसे काफी प्रीमियम व्हीकल बनाते हैं।

  • इस बाइक में आपको 12.7 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिलेगा।
  • Aprilia Tuono 457 बाइक का वजन है 175 किलो जिसके बाद भी ये एक कमाल की परफॉरमेंस निकालने में सक्षम है।
  • बाइक में आपको 47.6hp की पावर और 43.5Nm का टार्क मिलेगा।
Aprilia Tuono 457
Aprilia Tuono 457

नई आने वाली Tuono 457 स्पोर्ट बाइक में आपको काफी प्रीमियम डिज़ाइन के साथ तगड़ी पावर भी मिलती है इसके 457cc इंजन के साथ। Aprilia Tuono 457 स्पोर्ट बाइक में आपको मिलता है एक दमदार 457cc पैरेलल ट्विन पेट्रोल इंजन जो निकालता है 47.6hp की पावर और 43.5Nm का तगड़ा टार्क। साथ ही इस इंजन के साथ कनेक्ट है एक हाई-एन्ड 6-स्पीड गियरबॉक्स जो आता है स्लिप असिस्ट क्लच के साथ। साथ ही इसमें आपको बाई-डायरेक्शनल क्लच ऑप्शनल। ये एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार की बाइक के लिए।

नई Aprilia Tuono 457 स्पोर्ट बाइक में आते हैं सभी आधुनिक टेक के फीचर जो इसे एक आधुनिक और प्रीमियम व्हीकल बनाते हैं। इस बाइक में आपको मिलती है एक 5-इंच की TFT इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जिसके ब्लूटूथ के साथ आप अपना स्मार्टफोन कनेक्ट कर सभी अपडेट आसानी से ले सकते हैं। केवल इतना ही नहीं बाइक में आपको तीन राइडिंग मोड, अडजस्टेबले ABS ब्रेकिंग सिस्टम, ट्रैक्शन कण्ट्रोल व और भी बोहोत से एडवांस फीचर देखने को मिलेंगे।

Aprilia Tuono 457 स्पोर्ट बाइक का लांच के बाद मुकाबला होगा KTM Duke 390 और यामाहा MT-03 बाइक के साथ। Aprilia RS457 बाइक की भारत में कीमत है ₹4.20 लाख रुपए एक्स-शोरूम, लेकिन इस नई Aprilia Tuono 457 की कीमत इस से कुछ कम रहने वाली है। इस बाइक की कीमत का ाभो अनुमान ₹4 लाख रुपए लगाया जा रहा है जो की काफी बढ़िया कीमत है इतनी प्रीमियम और हाई-स्पीड स्पोर्ट बाइक के लिए।

Leave a comment