जानिए कब होगी नई Hyundai Creta EV लांच और क्या होगी कीमत?

हुंडई जल्द ही लांच करेगा अपनी पहली कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक गाडी, क्रेटा इलेक्ट्रिक

अभी के समय में भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल की मार्किट काफी तेज़ी से बढ़ रही है जिनका कारण है इनकी किफायती राइडिंग कॉस्ट, हाई-परफॉरमेंस और लम्बी रेंज। हाल ही में काफी बार हुंडई की नई इलेक्ट्रिक क्रेटा को टेस्टिंग के दौरान देखा गया जिसमे इस गाडी के कुछ डिज़ाइन एलिमेंट नज़र आये। इस नई क्रेटा इलेक्ट्रिक में आपको मिलने वाली है नई हेडलाइट, नया बम्पर, नए डिज़ाइन के एलाय व्हील व एक प्रीमियम टच की ग्रिल जो इसे एक आधुनिक व प्रीमियम व्हीकल बनाएगी।

अब होने वाले 2025 के भारत मोबिलिटी एक्सपो में इस नई हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक को रिवील किया जाएगा जिसके बाद इस गाडी के डिज़ाइन का पूरी तरह ने हमे अनुमान मिलने वाला है। लांच के बाद ये नई EV मुकाबला करेगी टाटा कर्व इलेक्ट्रिक, महिंद्रा की बिलकुल नई BE6 और XEV 9e व टाटा की आने वाली Harrier इलेक्ट्रिक के साथ। इस गाड़ी को ब्रांड काफी प्रीमियम डिज़ाइन के साथ हाई-परफॉरमेंस मोटर व बैटरी भी देने वाला है जो आपको एक कमाल का अनुभव देगी।

Hyundai Creta Electric
Hyundai Creta Electric

नई हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में आपको इंटीरियर इनकी ICE क्रेटा जैसा ही मिलने वाला है व फीचर भी दोनों गाड़ियों में सामान्य होने की उम्मीद है। अभी तक कोरियाई ब्रांड ने इस गाडी की किसी भी डिटेल को रिवील नहीं किया है लेकिन टेस्टिंग मॉडल को देखते हुए ये पता चलता है की गाडी का डिज़ाइन कुछ ज्यादा नहीं बदलेगा। ब्रांड केवल इसमें आपको नई ग्रिल व 18-इंच के इलेक्ट्रिक स्टाइल एलाय व्हील देने वाली है जो ICE क्रेटा में अभी तक नहीं हैं।

इस गाडी में आपको ICE मॉडल की तरह ही एडवांस फीचर मिलेंगे जिनमे शामिल होगी एक 10.25-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जिसमे आप एप्पल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये एक हाई-स्पीड और लम्बी रेंज की गाडी होने वाली है जिसकी डिटेल व स्पेसिफिकेशन का हमे भारत मोबिलिटी शो 2025 में पता चल जाएगा। अगर आपको भी एक प्रीमियम व हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक गाडी की तलाश है तो आप आने वाली क्रेटा इलेक्ट्रिक के लिए रुक सकते हैं।

अगर बात करें नई हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक की लांच डेट व कीमत की तो अभी तक इसके बारे में ब्रांड ने कोई भी ऑफिसियल अपडेट नहीं दिया है। उम्मीद है की नई क्रेटा इलेक्ट्रिक की कीमत करीब ₹20 लाख रुपए एक्स-शोरूम से शुरू होगी लेकिन ये कोई कन्फर्म कीमत नहीं है। हुंडई बोहोत जल्द इस नई इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट SUV की डिटेल रिवील कर देगा व हम अपनी वेबसाइट के माध्यम से आपको इसकी सुचना देंगे।

यह भी देखिए: क्या अब पुराने इलेक्ट्रिक वाहन को खरीदने पर देना होगा 18% GST? जानिए पूरी हकीकत

Leave a comment