स्पोर्टी डिज़ाइन और तगड़ी पावर के साथ लांच हुई नई Bajaj Pulsar RS200 बाइक

बजाज ने लांच की अपनी नई Pulsar RS200 बाइक जिसमे अब आपको मिलेगी 24.5PS की तगड़ी परफॉरमेंस

बजाज ऑटो ने आखिर अपनी नई पल्सर RS200 बाइक को किया भारत में लांच। अब इस बाइक में आपको कुछ नए डिज़ाइन बदलाव, नए ग्राफ़िक और पूरा LED सेटअप देखने को मिलेगा। बजाज ने इस बाइक को केवल ₹1,84,115 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर लांच किया जो की एक काफी किफायती कीमत है इतनी स्पोर्टी बाइक के लिए। नई RS200 में आपको अब तीन कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे ग्लॉसी रेसिंग रेड, पर्ल मैटेलिक वाइट और एक्टिव साटन ब्लैक। ये एक हाई-परफॉरमेंस और फीचर-लोडेड स्पोर्ट्स बाइक है जो आपको एक कमाल का राइडिंग अनुभव दे सकती है।

Bajaj Pulsar RS200 2025
Bajaj Pulsar RS200 2025

बिलकुल नई बजाज Pulsar RS200 बाइक में अब आपको मिलेगा एक पावरफुल 199.5cc सिंगल-सिलिंडर फ्यूल-इंजेक्टेड, लिक्विड-कूल्ड पेट्रोल इंजन जो निकालता है 24.5PS की पावर 9,750 RPM पर और 18.7NM का टार्क 8,000 RPM पर। ये एक बढ़िया परफॉरमेंस है जो इस बाइक को एक बढ़िया अक्सेलरेशन और टॉप स्पीड देने में मदत करेगी। इस इंजन के साथ आपको एक 6-स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन भी देखने को मिलता है जो इसे बढ़िया अक्सेलरेशन और माइलेज देने में मदत करेगा।

बाइक में आपको स्लिपर क्लच स्टैंडर्ड तौर पर दी है जिसके साथ बाइक की स्मूथ गियर शिफ्ट होगा और तेज़ रफ़्तार में एक कमाल का कण्ट्रोल देगा। साथ ही इस बाइक में अब आपको ड्यूल-चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम भी देखने को मिलेगा जो इसे काफी बढ़िया और सेफ बनाता है। RS200 में आपको मिलते हैं 140/70-17 रियर और 110/70-17 फ्रंट टायर साइज जो इस प्रकार की स्पोर्ट्स बाइक के लिए काफी बढ़िया साबित होने वाला है।

Bajaj Pulsar RS200 2025
Bajaj Pulsar RS200 2025

नई बजाज पल्सर RS200 बाइक में आपको मिलते हैं तीन राइडिंग मोड: रोड, रेन और ऑफ-रोड। RS200 में आपको अब नई LCD डिस्प्ले भी मिलेगी जिसके साथ आपको मोबाइल कनेक्टिविटी का ऑप्शन मिलेगा। इस मोबाइल ऑप्शन के साथ आप अपने कॉल, मैसेज और अपडेट की जानकारी बाइक की स्क्रीन पर ही ले सकेंगे व साथ में इसमें आपको जीपीएस नेविगेशन भी मिलेगा। इस बाइक का मुकाबला होता है हीरो की करिजमा XMR210 के साथ, लेकिन अब हीरो भी अपने 250cc वर्शन को लांच करने की तयारी में है।

बजाज पल्सर RS200 एक प्रीमियम और हाई-स्पीड बाइक है जो आपको काफी बढ़िया राइडिंग एक्सपेरिएंस देने वाली है। इस बाइक में अब ब्रांड ने पूरा LED सेटअप दिया है जिसमे आपको LED प्रोजेक्टर लाइट, LED डे टाइम रनिंग लाइट और टर्न इंडिकेटर मिलेंगे। नई बजाज पल्सर RS200 एक प्रीमियम स्पोर्ट बाइक है जो अपने एग्रेसिव डिज़ाइन के साथ आपको एक दमदार रोड प्रेजेंस देने वाली है।

Leave a comment