Maruti XL7 जल्द ही होगी भारत में लांच? मिलेंगे ज्यादा फीचर और पावरफुल हाइब्रिड इंजन

मारुती सुजुकी की बिलकुल नई XL7 हो सकती है भारतीय मार्किट में लांच

मारुती सुजुकी भारत में सबसे ज्यादा गाड़ियां बेचने वाली ब्रांड है जिन्होंने अपनी प्रीमियम डिज़ाइन और किफायती ड्राइविंग कॉस्ट के कारण देश में सबसे ज्यादा मार्किट शेयर बनाया हुआ है। अभी कुछ समय से मारुती की टोयोटा के साथ पार्टनरसिप के बाद ब्रांड नई प्रीमियम गाड़ियां भी लांच कर रहा है जैसे की ग्रैंड विटारा, XL6 और इन्विक्टो।

अब कुछ सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है की कंपनी अपनी नई XL7 को भी लांच कर सकती है जो की XL6 का बड़ा मॉडल है। इस गाडी की लॉन्चिंग के बारे में अभी तक मारुती सुजुकी द्वारा कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं आई है लेकिन हाल ही में होने वाले भारत मोबिलिटी एक्सपो में इसके बारे में हमें कन्फर्म खबर का पता चल जायेगा व इसके बाद हम अपनी वेबसाइट के माध्यम से आपको सुचना जरूर देंगे।

Maruti Suzuki XL7
Maruti Suzuki XL7

नई XL7 एक प्रीमियम 7-सीटर गाडी है जिसमे आपको मिलता है XL6 के मुकाबले ज्यादा स्पेस और एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर। इस नई XL7 MPV में मिलता है एक पावरफुल 1.5L का SHVS माइल्ड-हाइब्रिड 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन जो एक बढ़िया परफॉरमेंस के साथ बढ़िया माइलेज निकालने में सक्षम है। साथ ही इस गाडी में आपको 4-स्पीड आटोमेटिक और 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन देखने को मिल जाता है जो इसे एक बढ़िया अक्सेलरेशन के साथ माइलेज भी बढ़िया देने में मदत करेगा।

सुजुकी की नई XL7 गाडी में आपको काफी बढ़िया परफॉरमेंस मिलती है जो इसे एक आधुनिक व हाई-स्पीड गाडी की रेंज में रखती है। XL7 हर पैमाने में इनकी XL6 से बढ़िया व पावरफुल है जो इसे काफी प्रीमियम बनाता है। अगर बात करें इस नई XL7 गाडी की सेफ्टी की तो ब्रांड इसमें आपको ABS ब्रेक, एयर बैग व और भी बोहोत से आधुनिक फीचर देती है। ये एक काफी प्रीमियम डिज़ाइन की गाडी है जो अगर भारतीय मार्किट में लांच होती है जो एक बढ़िया रिस्पांस दे सकती है।

नई सुजुकी XL7 गाडी में आपको मिलते हैं एक से बढ़ कर एक आधुनिक टेक के फीचर जो इसे बनाते हैं काफी प्रीमियम व्हीकल। इस गाडी में आपको मिलता है एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जिसमे आप एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस गाडी में आपको मिलता है ड्यूल जोन एयर कंडीशनर, कीलेस एंट्री, बढ़िया स्पेस, एंटी-थेफ़्ट अलार्म व और भी आधुनिक फीचर। ये एक काफी प्रीमियम गाडी है और इन फीचर के साथ XL7 में आपको एक शानदार लुक देखने को मिलता है।

नई सुजुकी XL7 7-सीटर गाडी में आपको मिलती है कमाल की सेफ्टी व सभी एंटरटेनमेंट के फीचर जो इसे काफी प्रीमियम और लक्ज़री MPV बनाते हैं। इस नई 7-सीटर सुजुकी XL7 गाडी में आपको रियर पार्किंग सेंसर, रियर कैमरा, आटोमेटिक एयर कंडीशनर, क्लाइमेट कण्ट्रोल, वायरलेस चार्जर, एलाय व्हील, LED लाइट व और भी कुछ प्रीमियम फीचर मिलते हैं। अभी तक मारुती सुजुकी ने इस गाडी के भारत में लांच को लेकर कोई भी ऑफिसियल बात नहीं की है लेकिन कुछ ऑटोमोटिव एक्सपर्ट इसके लांच को लेकर काफी चर्चा कर रहे हैं।

Source: Suzuki

Leave a comment