मात्र ₹1,600 रुपए की आसान किस्तों पर खरीदें Honda Activa 6G स्कूटर – डिटेल

हौंडा एक्टिवा 6G है देश की पहली पसंद, जानिए क्या है ख़ास?

हौंडा एक्टिवा 6G देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर है जिसका कारण है इसकी किफायती कीमत, बढ़िया माइलेज, परफॉरमेंस और आधुनिक फीचर। आज जी एक्टिवा 6G मार्किट में मौजूद है उसमे आपको मिलते हैं सभी फीचर जो आपके रोजाना के कामों में काफी बढ़िया अनुभव देने वाले हैं। इस स्कूटर में अब आपको बिलकुल नई टेक्नोलॉजी का साइलेंट स्टार्ट ऑप्शन भी मिल जाता है जो इसे काफी प्रीमियम बनाता है। आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की पूरी डिटेल व जानते हैं क्या है इसमें ख़ास।

हौंडा कंपनी की एक्टिवा 6G में पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। ये स्कूटर 109.51 cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड पेट्रोल इंजन इस्तेमाल करती है। ये दमदार इंजन एक्टिवा 6G में 7.79 PS की पावर 8000 rpm पे और 8.84 Nm का पीक टार्क 5,500 rpm पे पैदा करता है। इसके अलावा ये मोटरसाइकिल 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड के साथ आती है। हौंडा कंपनी ने अपनी इस स्कूटर में पावर और फ्यूल एफिशिएंसी का बढ़िया बैलेंस रखा है। इसलिए ये स्कूटर 59.5 किलोमीटर प्रतिलीटर की माइलेज बड़े आराम से देदेती है।

Honda Activa 6G Scooter
Honda Activa 6G Scooter
इंजन109.51 cc सिंगल सिलिंडर
पावर7.79 PS @ 8000 rpm
टार्क8.84 Nm @ 5500 rpm
टॉप स्पीड90km/h
माइलेज59.5km/l

हौंडा एक्टिवा 6G स्कूटर में आपको स्लीक और कंटेम्पररी एस्थेटिक देखने को मिल जाता है। ये स्कूटर में आपको Activa सीरीज का लोकप्रिय बॉडी डिज़ाइन दिया गया है। हलाकि ये स्कूटर मॉडर्न डिज़ाइन एलिमेंट और फ्रेश लुक के साथ आती है। इस स्कूटर की स्टाइलिंग को सिंपल लेकिन एलिगेंट रखा गया है। एक्टिवा 6G के फ्रंट में आपको बोल्ड हेडलैंप डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये स्कूटर ड्यूल टोन कलर स्कीम में आती है जो इसको और भी ज्यादा आकर्षक बना देती है। ये स्कूटर आरामदायक सीटिंग और बढ़िया राइडिंग अनुभव के साथ आती है। अगर आपको एक रोजाना के इस्तेमाल के लिए एक दमदार और प्रीमियम स्कूटर की तलाश है तो ये स्कूटर आपके लिए सबसे बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।

भारत के अंदर फॅमिली स्कूटर सेगमेंट में Honda एक्टिवा 6G सबसे ज्यादा पसंद की जाती है। हौंडा ने अपनी हर एक टू व्हीलर को भारत के अंदर हमेशा से ही किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। Honda Activa 6G के साथ भी हौंडा ने ऐसा ही किया है। ये मोटरसाइकिल भारत के अंदर बहुत एग्रेसिव कीमत पे देखने को मिल जाती है। हौंडा Activa 6G के बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹76,704 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। वही इसके टॉप वैरिएंट की कीमत मत्र ₹82,700 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम मूल्य (₹)डाउन पेमेंट (₹)EMI (₹)
Honda Activa 6G STD76,68415,3401,605
Honda Activa 6G DLX79,18415,8371,640
Honda Activa 6G H-Smart82,68416,3341,676

Leave a comment