जानिए क्या रहेगा नई Tata Nexon गाडी के बेस मॉडल का पूरा EMI प्लान

टाटा नेक्सॉन है भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट SUV गाडी

टाटा मोटर भारत की सबसे ज्यादा गाड़ियां बेचने वाली ब्रांड है जिनके पास एक से बढ़ कर एक प्रीमियम गाड़ियां मौजूद हैं। टाटा में अभी देश में अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों से एक बदलाव खड़ा किया है व इनकी देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियां हैं। टाटा की नेक्सॉन काफी प्रीमियम कॉम्पैक्ट SUV है जिसे लोग इसकी बिल्ट-क्वालिटी और प्रीमियम डिज़ाइन के कारण पसंद करते हैं। नेक्सॉन अभी पेट्रोल, डीजल, CNG और इलेक्ट्रिक सभी फ्यूल ऑप्शन में उपलब्द्ध है। आइये जानते हैं इस गाडी की पूरी डिटेल व देखते हैं क्या रहेगा इसके बेस मॉडल का पूरा EMI प्लान।

आधुनिक फीचर के साथ मिलेगा प्रीमियम डिज़ाइन

Tata Nexon Base Model
Tata Nexon Base Model

नई टाटा नेक्सॉन का डिज़ाइन बोल्ड और डायनामिक है। इस कार के फ्रंट में आपको स्लीक क्रोम एक्सेंट वाली ग्रिल दी गई है। इसके अलावा ये कार शार्प LED प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ आती है। Nexon में आपको LED डे टाइम रनिंग लाइट भी देखने को मिल जाती है। टाटा Nexon कूप जैसी रूफलाइन और रूफ रेल के साथ आती है। इस कार में आपको आकर्षक LED टेल लैंप भी देखने को मिल जाते है।

टाटा की ये कार स्पेसियस और आरामदायक केबिन के साथ आती है। इस गाडी में आपको सभी आधुनिक टेक के फीचर मिल जाते हैं जैसे की कीलेस एंट्री, सनरूफ, एयर बैग, एंटी-थेफ़्ट अलार्म, एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले जैसे। नई नेक्सॉन आपको एक बढ़िया अनुभव देगी आपके रोजाना के इस्तेमाल में।

हाई-परफॉरमेंस होने के साथ है बढ़िया माइलेज

1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन120 PS पावर, 170 Nm टार्क
1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल (CNG)100 PS पावर, 170 Nm टार्क
1.5 लीटर डीजल इंजन115 PS पावर, 260 Nm टार्क

नई टाटा नेक्सॉन कॉम्पैक्ट SUV में आपको दमदार परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। ये कार भारत के अंदर तीन इंजन विकल्प में आती है । जिसमे से पहला विकल्प 1.2 लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन का है। ये इंजन इस कार में 120 PS की हार्सपावर और 170 Nm का पीक टार्क पैदा करता है।

वही दूसरा इंजन विकल्प भी 1.2 लीटर के टर्बो पेट्रो इंजन का है हलाकि ये CNG वैरिएंट में उपयोग होता है। इस इंजन से टाटा नेक्सॉन में 100 PS की पावर और 170 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। तीसरा इंजन विकल्प 1.5 लीटर के डीजल इंजन का है। ये इंजन 115 PS की पावर और 260 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। ये एक काफी बढ़िया गाडी है जो अपनी स्ट्रांग बिल्ट-क्वालिटी और प्रीमियम डिज़ाइन के साथ आपको एक कमाल का अनुभव देगी।

जानिए क्या रहेगा पूरा EMI प्लान

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (लाख)डाउनपेमेंट (लाख)EMI (₹)
Nexon Smart Opt8.001.6013,397
Nexon Smart8.151.6313,659
Nexon Smart Plus8.901.7814,636
Nexon Smart CNG8.991.8014,733
Nexon Smart Plus S9.401.8815,212
Nexon Smart Plus CNG9.691.9415,685
Nexon Smart Plus AMT9.701.9415,694
Nexon Pure9.801.9615,849
Nexon Smart Plus S CNG9.992.0016,000
Nexon Smart Plus Diesel10.002.0016,000
Nexon Pure S10.302.0616,371
Nexon Pure AMT10.502.1016,617
Nexon Smart Plus S Diesel10.502.1016,617
Nexon Pure CNG10.692.1416,866
Nexon Pure S CNG10.992.2017,187
Nexon Pure S AMT11.002.2017,187
Nexon Pure Diesel11.002.2017,187
Nexon Creative11.102.2217,286
Nexon Creative DT11.202.2417,385
Nexon Pure S Diesel11.302.2617,479
Nexon Creative Dark11.452.2917,603
Nexon Creative CNG11.692.3417,843
Nexon Pure Diesel AMT11.702.3417,848
Nexon Creative Plus11.802.3617,962
Nexon Creative AMT11.802.3617,962
Nexon Creative Plus DT11.902.3818,071
Nexon Creative DT AMT11.902.3818,071
Nexon Pure S Diesel AMT12.002.4018,184
Nexon Creative Diesel12.102.4218,284
Nexon Creative Plus Dark12.152.4318,316
Nexon Creative Plus S12.302.4618,485
Nexon Creative DCA12.302.4618,485
Nexon Creative Dark Diesel AMT12.402.4818,607
Nexon Creative Plus DT Diesel AMT12.702.5418,830
Nexon Fearless DT12.602.5218,759
Nexon FearlessPR DT12.602.5218,759
Nexon Creative Plus Plus12.602.5218,759
Nexon Creative Plus S Dark12.652.5318,802
Nexon Fearless Plus12.952.5919,047
Nexon Fearless Dark14.052.8119,831
Nexon Fearless Plus S13.102.6219,228

यह भी देखिए: जानिए कितना आता है Ola S1 Pro इ-स्कूटर की बैटरी पैक बदलवाने में खर्च, कीमत जान चौंक जाएंगे आप

Leave a comment